Saturday 26 June 2021

कांग्रेस सरकार में एससी एसटी वर्ग की कोई उपेक्षा नहीं हो रही है-डोटासरा।राजस्थान में प्रादेशिक मीडिया अब सही रास्ते पर है। राष्ट्रीय मीडिया को समझना होगा।कहां है अर्जुनराम मेघवाल और कैलाश चौधरी।

असंतुष्ट नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थक विधायकों के आरोपों का जवाब देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और स्कूली शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में एससी एसटी वर्ग के कोई उपेक्षा नहीं हो रही है। दो दिवसीय बीकानेर प्रवास पर पहुंचे डोटासरा ने 26 जून को बीकानेर में मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में सभी वर्गों को मान सम्मान मिल रहा है। कांग्रेस में कोई असंतोष नहीं है, सभी मंत्री और विधायक एकजुट होकर कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे हैं। जहां तक मंत्रिमंडल के विस्तार का सवाल है तो सतत प्रक्रिया है। जब जरूरत होगी, तब मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो जाएगा। डोटासरा ने कहा कि मैं बीकानेर आकर जनसुनवाई कर रहा हंू। ऐसी हिम्मत कांग्रेस के मंत्री ही दिखा सकते हैं। डोटासरा ने सवाल उठाया कि बीकानेर संभाग से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और कैलाश चौधरी कहां हैं? क्या इन दोनों केन्द्रीय मंत्रियों ने जनसुनवाई की हिम्मत दिखाई? राजस्थान से तीन-चार भाजपा के सांसद केन्द्रीय मंत्री हैं, लेकिन प्रदेश की जनता की भलाई के लिए इन मंत्रियों की कोई भूमिका नहीं है। जबकि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार जन सेवा में जुटी हुई है। जनसुनवाई में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने पर डोटासरा ने कहा कि मंत्री की जनसुनवाई में लोग तो आएंगे ही। डोटासरा ने कहा कि अब राजस्थान का प्रादेशिक मीडिया सही रास्ते पर हैं। लेकिन राष्ट्रीय मीडिया अभी भी नरेंद्र मोदी की गोदी में बैठा है। हालांकि अब लोग सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। महंगाई और तेल कीमतों में वृद्धि पर मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है।
S.P.MITTAL BLOGGER (26-06-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment