Monday 12 January 2015

बाल कटवाने में देवनानी और भदेल साथ-साथ

बाल कटवाने में देवनानी और भदेल साथ-साथ
अजमेर के विकास के लिए भले ही शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भदेल की भागीदारी एक साथ नजर नहीं आती हो, लेकिन 12 जनवरी को बाल कटवाने में दोनों मंत्री एक साथ नजर आए। गौ सेवा के लिए राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज की पहल पर अजमेर के अग्रसेन सर्किल के निकट अस्थाई सैलून बनाकर प्रमुख व्यक्तियों के बाल कटे गए। चूंकि यह पहल चम्पालाल महाराज ने की थी, इसलिए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में बाल कटवाने की होड़ मच गई। सड़क पर खुले में लगी कुॢसयों पर बैठकर बाल कटवाने में न तो देवनानी न और न ही भदेल ने कोई हिचक दिखाई। दोनों मंत्रियों ने बड़े आराम से अपने बाल कटवाए और इस बात का संदेश दिया कि गौ सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। दोनों मंत्री जब बाल कटवा रहे थे, तब राह चलते लोग भी रुक गए। लोगों ने उत्सुकता के साथ मंत्रियों के बालों को कटते देखा। श्रीमती भदेल के बाल सेन समाज के लोगों ने बड़े ही सलीके से काटे। भदेल और देवनानी ने साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, नगर निगम के पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन आदि ने भी अपने बाल कटवाए। इसे राजनीति की मजबूरी ही कहा जाएगा कि देवनानी ने एक दिन पहले धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया और दूसरे ही दिन उन्हें सड़क पर बैठकर बाल कटवाने पड़े। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। इसलिए गाय की तो सेवा होनी ही चाहिए। जिस प्रकार सेन समाज ने पहल की है, उसमें अन्य समाजों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। सेन समाज की इस पहल से गायों के लिए 51 हजार रुपए की राशि एकत्रित की गई है।
***************************************************************************************
अफसरों के विदेश दौरे शुरू
अजमेर शहर स्मार्ट सिटी कब बनेगा? यह तो सूफी संत ख्वाजा साहब या जगत पिता ब्रह्मा ही जानते हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर अधिकारियों के विदेश दौरे शुरू हो गए हैं। पहले चरण में 19 से 21 जनवरी के बीच अजमेर नगर निगम के सीईओ सी.आर.मीणा वियतनाम के हनूई शहर का दौरा करेंगे। मीणा के साथ बनारस और विशाखापट्नम के स्थानीय निकाय के अधिकारी भी हनूई जाएंगे। असल में अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल से समझौता किया है। यह कांउसिल ही अब तीनों शहरों के अधिकारियों को विदेश यात्रा करवा रही है। आने वाले दिनों में और अधिकारी भी विदेश यात्राओं पर जाएंगे। चूंकि प्रदेश और केन्द्र में भाजपा का शासन है, इसलिए अजमेर के कांग्रेस मेयर कमल बाकोलिया को विदेश यात्राओं से दूर ही रखा गया है। हालांकि कांग्रेस के शासन में बाकोलिया विदेश जा चुके हैं।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment