Friday 23 January 2015

क्या बराक ओबामा पाकिस्तान आ रहे हैं!


क्या बराक ओबामा पाकिस्तान आ रहे हैं!
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा हमारे 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के समारोह में भाग लेने के लिए 25 जनवरी को नई दिल्ली आ रहे हैं। ओबामा अपने तीन दिवसीय दौरे में भारत के साथ कई समझौते भी करेंगे, लेकिन उनकी यात्रा की चर्चा सुरक्षा को लेकर हो रही है। नई दिल्ली और आगरा में ओबामा की सुरक्षा आश्चर्यचकित करने वाली है। सवाल उठता है कि क्या ओबामा आतंकवाद से ग्रस्त पाकिस्तान में आ रहे है? आखिर भारत में ओबामा को इतना खतरा किससे है? भारत तो धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां हिन्दू और मुसलमान बहुत भाईचारे के साथ रहते है। ओबामा की यात्रा को लेकर पाताल से लेकर आसमान तक सुरक्षा के जो इंतजाम किए जा रहे है। इससे यह आभास होता है कि ओबामा धर्मनिरपेक्ष भारत में नहीं आतंकवाद से ग्रस्त पाकिस्तान में आ रहे है। यूं तो दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के इंतजाम होते ही हैं लेकिन भारत में ओबामा के लिए कुछ ज्यादा ही सर्तकता बरती जा रही है। यदि ओबामा पाकिस्तान जाते तो यह माना जा सकता था कि पाकिस्तान में आईएसआई, अलकायदा, लश्कर, तालिबान आदि आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोग ओबामा पर हमला कर सकते है। हाफिज सईद जैसे नेताओं ने भी ओबामा को धमकी दे रखी है लेकिन ओबामा तो भारत में आ रहे है। क्या पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी भारत में भी ओबामा पर हमला कर सकते हैं? यदि इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए ओबामा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है तो यह भारत के लिए चिंता का विषय है। यदि आतंकवादी दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति पर भी हमला कर सकते हैं तो फिर भारत के सुरक्षा इंतजाम बौने ही है। शायद इस बात का अहसास अमेरिका को भी है, इसलिए ओबामा भारत में अमेरिका के साधनों पर ही निर्भर है। यहां तक कि ओबामा भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ सरकार की कार में भी नहीं बैठेंगे। ओबामा अमेरिका से लाई गई कार में बैठकर ही राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पहुंचेंगे। यानि ओबामा को न मोदी सरकार की कार पर भी भरोसा नहीं है। अमेरिका को लगता है कि पाकिस्तान के आतंकवादी ओबामा को नई दिल्ली व आगरा में नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए अमेरिका ने पाकिस्तान को अग्रिम चेतावनी दे दी है कि अपने आतंकवादियों पर नियंत्रण रखा जाए। यदि ओबामा के भारत में रहते यदि कोई आतंकी वारदात हुई तो पाकिस्तान को परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यानि बराक ओबामा भारत सरकार की सुरक्षा के भरोसे नहीं आ रहे बल्कि अपने देश के सुरक्षा कवच में आ रहे है। एक तरह से अमेरिका ने यह भी प्रदर्शित कर दिया है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा नहीं कर सकती है। सब जानते हैं कि पाकिस्तान ही भारत में आतंकवादी वारदातें बहुत आसानी से करवाता है। हर वारदात के बाद भारत की ओर से कड़ी चेतावनी दी जाती है लेकिन इस चेतावनी का पाकिस्तान पर कभी असर नहीं हुआ। अमेरिका भारत की इस कमजोरी और भारत की आंतरिक हालातों को अच्छी तरह समझता है। यही वजह है कि ओबामा अपने सुरक्षा कवच से भारत आएंगे। ओबामा और अमेरिका के इस रवैये से भारत के राजनेताओं को सबक लेना चाहिए।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment