Sunday 4 January 2015

आखिर अभिनेता सलमान खान ने श्रीलंका में चुनाव प्रचार क्यों किया?

आखिर अभिनेता सलमान खान ने श्रीलंका में चुनाव प्रचार क्यों किया?
मुम्बईया हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार सलमान खान बार-बार यह दावा करते हैं कि उनका किसी भी राजनीकि दल से संबंध नहीं है। लेकिन सलमान खान ने पिछले दिनों श्रीलंका में जाकर राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षे के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। सवाल उठता है कि आखिर सलमान खान ने श्रीलंका में जाकर चुनाव प्रचार क्यों किया? क्या भारत के किसी राजनीतिक दल के इशारे पर सलमान श्रीलंका गए? सब जानते हैं कि श्रीलंका में महिन्द्रा राजपक्षे को तमिलों का नरसंहार करने वाला माना जाता है। नरेन्द्र मोदी ने जब भारत में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब महिन्द्रा राजपक्षे को बुलाने पर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और डीएमके के प्रमुख करुणा निधि ने भी ऐतराज जताया था, लेकिन तमिलों के इस विरोध को दर-किनार कर सलमान खान महिन्द्रा राजपक्षे के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए श्रीलंका पहुंच गए। मीडिया में जब सलमान खान और महिन्द्रा राजपक्षे के फोटो प्रकाशित हुए तो भारत में रहने वाले तमिल नागरिक आग बबूला हो गए। तमिलों ने 4 जनवरी को सलमान के मुम्बई स्थित निवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सलमान उस महिन्द्रा राजपक्षे का समर्थन कर रहे हैं जो तमिलों का हत्यारा है। हालांकि सलमान ने फिलहाल इस विवाद पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन भारत के राजनीतिक हलकों में यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर सलमान खान ने श्रीलंका के चुनावों में रुचि क्यों दिखाई। भारत सरकार श्रीलंका के मामले में पहले ही तटस्थ रुख अपनाती रही है। लेकिन सलमान ने महिन्द्रा राजपक्षे का समर्थन कर भारत में रहने वाले लाखों तमिल नागरिकों को नाराज कर दिया है। देखना है कि तमिलों की नाराजगी कितनी दूर तक जाती है? इस बीच तमिलों के विरोध को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सलमान के निवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। -(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment