Saturday 17 January 2015

तो झण्डा भी देवनानी ही फहराएंगे

तो झण्डा भी देवनानी ही फहराएंगे
अजमेर उत्तर क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के स्कूली शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी की इन दिनों सत्ता और संगठन में जमकर चल रही है। यानि देवनानी की पांचों उंगलियां घी में है। संगठन की ओर से देवनानी को अजमेर का प्रभारी बनाया गया है इसलिए देवनानी ही पंचायत चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार तय कर रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा के ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता भी देवनानी के पास चक्कर लगा रहे है वहीं देवनानी को राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अजमेर का प्रभारी मंत्री बना रखा है। प्रभारी मंत्री की हैसियत से देवनानी का पूरे प्रशासन में दखल है। अब सरकार ने कहा है कि संभाग मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्री ही आगामी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे। चूंकि अजमेर के प्रभारी मंत्री देवनानी है इसलिए पटेल मैदान के मुख्य समारोह में देवनानी ही झण्डा फहराएंगे। यह बात अलग है कि इन दिनों पंचायत चुनाव की आचार संहिता भी लगी हुई है और देवनानी पंचायत चुनाव के प्रभारी होने के नाते चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार का चयन भी कर रहे है। इसे राजनीति में देवनानी की एक तरफा चलना ही कहा जाएगा कि वे पंचायत चुनाव के प्रभारी होने के साथ-साथ प्रभारी मंत्री होने के नाते सरकारी समारोहों में ध्वजारोहण करेंगे। माना जा रहा है कि देवनानी ने राजनीतिक सूझबूझ दिखाते हुए ही पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके  से भाजपा उम्मीदवारों का चयन कर लिया। इसलिए भाजपा का प्रदेश नेतृत्व भी देवनानी की राजनैतिक क्षमता से खुश है। यहां उल्लेखनीय है कि अजमेर दक्षिण की विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल भीलवाड़ा जिले की प्रभारी मंत्री है लेकिन भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव में भदेल की कोई भूमिका नहीं है। अजमेर में पंचायत चुनाव से भी भदेल दूर ही है। सरकार के निर्णय के मुताबिक श्रीमती भदेल प्रभारी मंत्री की हैसियत से भीलवाड़ा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेगी।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment