Friday 2 January 2015

डीजे ने बदल दी कोर्ट परिसर की सूरत

डीजे ने बदल दी कोर्ट परिसर की सूरत
अजमेर के डीजे उमेश कुमार शर्मा ने 2 जनवरी को जिला न्यायालय परिसर की सूरत ही बदल दी। जो न्यायालय परिसर अभी तक सब्जी मंडी की तरह नजर आता था, वहीं परिसर अब एकदम साफ सुथरा और खुला खुला नजर आने लगा है। डीजे के दृढ़ संकल्प की वजह से अब न्यायालय परिसर में कोई भी वाहन अंदर नहीं आ पा रहा है। यहां तक कि न्यायिक अधिकारियों और वीकलों के वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। पक्षकारों के वाहन भी अब न्यायालय परिसर में खड़े नहीं हो सकेंगे। 2 जनवरी को सभी लोगों ने अपने अपने वाहन न्यायालय परिसर के सामने खाली पड़ी सूची पर लगाए। इसी भूमि का आवंटन पहले ही जिला न्यायालय को हो चुका है। डीजे शर्मा ने 2 जनवरी को स्वयं सम्पूर्ण न्यायालय परिसर का दौरा किया और नई व्यवस्था को जांचा परखा। डीजे ने वकीलों से भी सीधा संवाद किया और नई व्यवस्था के बारे में राय ली। वकीलों ने भी डीजे के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की। डीजे ने भी इस बात पर संतोष जताया कि नई व्यवस्था में वकीलों ने पूरा सहयोग दिया है। अब जब न्यायालय परिसर में बेढंग तरीके से खड़े नहीं हुए तो न्यायालय परिसर खुला-खुला नजर आने लगा। जहां पहले लोगों को पैदल चलने में परेशानी होती थी, वहां अब बड़े आराम से न्यायालय परिसर में आवागमन हो रहा है। जो परिसर पहले छोटा पड़ता था, वहीं परिसर अब बड़ा हो गया है, जिला प्रशासन तो न जाने कब अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाएगा, लेकिन डीजे शर्मा ने एक ही झटके में न्यायालय परिसर को स्मार्ट बना दिया, महत्त्वपूर्ण बात यह है कि परिसर को स्मार्ट बनाने में डीजे ने कोई धनराशि भी खर्च नहीं की बल्कि वकीलों को प्रेरित कर आसानी से परिसर  को स्मार्ट बनवा दिया। हालांकि कुछ वकीलों ने नई व्यवस्था का विरोध किया, लेकिन इस व्यवस्था से परिसर में जो निखार आया, उससे विरोध अपने आप दब गया। डीजे शर्मा ने कहा कि यदि जिला बार एसोसिएशन का प्रस्ताव आएगा तो वकीलों के चेम्बर का एक दरवाजा रोडवेज बस स्टैंड वाली सड़क की ओर भी खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। वकीलों का कहना था कि चेम्बर तक वाहन नहीं आने से वरिष्ठ वकीलों को असुविधा होगी। डीजे ने कहा कि वकीलों के सभी सकारात्मक प्रस्तावों को स्वीकार किया जाएगा। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए डीजे शर्मा ने जो शुरुआत की है, उससे सभी को प्ररेणा लेनी चाहिए।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment