Saturday 31 January 2015

कांग्रेस के काम का श्रेय मोदी ने लिया

कांग्रेस के काम का श्रेय मोदी ने लिया
पीएम मोदी ने 31 जनवरी को दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में मोदी ने कहा कि रसोई गैस सिलेण्डर पर मिलने वाली सब्सिडी को भाजपा सरकार ने उपभोक्ता के बैंक अकाउन्ट में डलवाकर कई हजार करोड़ रुपए की बचत की है। उनके ही निर्णय से सब्सिडी बैंक खाते में जमा करवाई जा रही है। पहले सब्सिडी का दुरुपयोग होता था। शायद मोदी यह भूल गए कि सिलेण्डर पर मिलने वाली सब्सिडी को बैंक खाते में जमा कराने का निर्णय कांग्रेस के शासन का था। देश के रसोई गैस उपभोक्ताओं को याद है कि मनमोहन सिंह के शासन में सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के खाते में ही जमा करवाई गई थी। चूंकि उस समय बिना सब्सिडी वाला सिलेण्डर उपभोक्ताओं को एक हजार रुपए तक मिलता था इसलिए उपभोक्ता को एक हजार रुपए की राशि चुकानी पड़ रही थी। भले ही बाद में सब्सिडी की राशि खाते में जमा हो रही थी। कांग्रेस के इस निर्णय के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात आदि राज्यों में जब कांग्रेस की हार हो गई तो केन्द्र सरकार ने इस निर्णय को वापस ले लिया। इतना ही नहीं कांग्रेस के शासन में 450 रुपए की राशि जमा कराई गई थी ताकि उपभोक्ता को महंगा सिलेण्डर खरीदने में परेशानी ना हो। यानि जो काम कांग्रेस शासन में हुआ उसका श्रेय दिल्ली में पीएम मोदी ने ले लिया। आमतौर पर यह माना जाता है कि नरेन्द्र मोदी किसी भी मुद्दे पर बहुत अध्ययन करने के बाद बोलते हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि 31 जनवरी को मोदी के सलाहकारों से कोई चूक हो गई है इसलिए मोदी ने उस काम का श्रेय लिया जो कांग्रेस के शासन में हुआ था। मजे की बात तो यह है कि विधानसभा के चुनावों में भाजपा ने उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी जमा कराने के निर्णय की आलोचना की थी, लेकिन आज उसी काम श्रेय पीएम मोदी खुद ले रहे हैं। देखना है कि नरेन्द्र मोदी से यह जो चूक हुई है उसका बचाव अब भाजपा कैसे करती है। इसके साथ ही अब कांग्रेस के नेताओं को भी मोदी पर राजनैतिक हमला करने का अवसर मिल गया है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment