किन्नरों की गद्दी अजमेर में लेकिन मेयर रामगढ़ में
देशभर के किन्नरों की गद्दी (प्रमुख स्थान) अजमेर में मानी जाती है। अजमेर में कई बार अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन हो चुके है। जिनमें गद्दी के पीछे यहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह होना बताया जाता है। माना जाता है कि देशभर के किन्नर अपनी खुशहाली के लिए यहां दरगाह में जियारत करने के लिए आते है। ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में तो देशभर के किन्नर जुलूस निकालकर पवित्र मजार पर सूफी परम्परा के अनुरूप चादर पेश करते है। दरगाह के निकट लाखन कोटड़ी और मोती कटला क्षेत्रों की कई हवेलियों की पहचान किन्नरों की वजह से ही हैं। वर्तमान में भी गद्दी पर किन्नरों के गुरु विराजमान है। किन्नरों की गद्दी भले ही अजमेर में हो लेकिन छत्तीसगढ़ के रामगढ़ शहर में नगर निगम का मेयर बनने का सौभाग्य एक किन्नर को मिला है। मधु नामक इस किन्नर ने सीधे मुकाबले में भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों को पराजित किया है। मधु किन्नर की जीत 9500 मतों से हुई है। मेयर बनने के बाद मधु किन्नर ने घोषणा की है कि वे शीघ्र ही अजमेर जाकर अपने गुरु से आशीर्वाद लेंगी। अजमेर में रह रहे किन्नरों ने मधु किन्नर के रामगढ़ का मेयर बनने पर खुशी जाहिर की है। किन्नरों का कहना है कि जब कम आबादी वाले रामगढ़ में हमारा साथी भाजपा और कांग्रेस को हरा सकता है तो अजमेर में भी ऐसा राजनीतिक प्रयोग किया जा सकता है। अजमेर की जनता भाजपा और कांग्रेस के मेयरों को देख चुकी है। यह बात अलग है कि इस बार अजमेर में मेयर का चुनाव सीधे मतदाताओं की बजाय निर्वाचित पार्षद करेंगे। अजमेर में नगर निगम के चुनाव आगामी अगस्त में होने है। (एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)
Sunday, 4 January 2015
किन्नरों की गद्दी अजमेर में लेकिन मेयर रामगढ़ में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment