Thursday 8 January 2015

पीएम के स्वच्छता अभियान के प्रेरक से शशि थरूर को हटाया जाए

पीएम के स्वच्छता अभियान के प्रेरक से शशि थरूर को हटाया जाए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भारत स्वच्छता अभियान के प्रेरक के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को भी नामित कर रखा है, लेकिन अब जब शशि थरूर अपनी तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या के आरोप में घिर गए है तो क्या नरेन्द्र मोदी अभी भी शशि थरूर को अपने अभियान का प्रेरक बनाए रखेंगे? सुनंदा पुष्कर की मौत के एक वर्ष बाद पुलिस अब इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि सुनंदा की हत्या हुई थी। सुनंदा अपने पति शशि थरूर के साथ दिल्ली में एक पांच सितारा होटल में रह रही थी। यह बात अलग है कि केन्द्रीय मंत्री की हैसियत से दिल्ली में ही शशि थरूर को सरकारी बंगला भी मिला हुआ था। पुलिस अब शशि थरूर के घरेलू नौकरों और स्वयं शशि थरूर से भी पूछताछ करने जा रही है। इस बीच थरूर ने भी आरोप लगा दिया है कि पुलिस उनके नौकरों पर दबाव डालकर मेरे खिलाफ बयान ले रही है। समझ में नहीं आता कि पीएम मोदी ने थरूर को किस नजरिये से अपने अभियान का प्रेरक बनाया। शशि थरूर पश्चिमी संस्कृति में जीवन यापन करने वाले है। थरूर ने विदेश सेवा में रहते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया, लेकिन उनका व्यक्तिगत जीवन रहस्यमय रहा। सुनंदा उनकी तीसरी पत्नी थी लेकिन विवाह के महज 6 माह बाद ही विवाद हो गया। ये शशि थरूर वो ही हैं जिन पर चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने जमकर कटाक्ष किए थे। आईपीएल में हुए घोटाले के मामले में मोदी ने कहा था कि शशि थरूर अपनी गर्लफे्रंड सुनंदा पुष्कर को कई करोड़ रुपए गिफ्ट में दिए। मोदी ने चुनाव सभाओं में लोगों से हाथ खड़े करवाकर बार-बार पूछा कि क्या कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को करोड़ रुपए गिफ्ट दे सकता है, लेकिन पीएम बनने के बाद मोदी ने उन्हीं थरूर को अपने अभियान का प्रेरक बना दिया। अब देखना है कि पीएम मोदी अपने अभियान से थरूर को कब हटाते है?
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment