Tuesday 27 January 2015

क्या हुस्नी मुबारक की नकल कर रहे है नरेन्द्र मोदी

क्या हुस्नी मुबारक की नकल कर रहे है नरेन्द्र मोदी
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी ने 25 जनवरी को नई दिल्ली के हैदराबाद हाऊस के बगीचे में चाय पर गपशप की। लोगों ने टीवी चैनलों पर देखा कि मोदी ने जो काले रंग के बंद गले का सूट पहन रखा था उसमें हल्के पीले रंग की धारियां थी। यह धारियां फैशन डिजाइन की तरह नजर आ रही थी, लेकिन इन धारियों के बीच नरेन्द्र दामोदर दास मोदी लिखा हुआ था। यानी सूत का कपड़ा खासतौर से पीएम मोदी के लिए तैयार कराया गया। भारत में संभवत: यह पहला अवसर रहा जब सूत का कपड़ा व्यक्ति के नाम पर बनाया गया। चूंकि अब पीएम मोदी ने इसकी शुरूआत कर दी है इसलिए आने वाले दिनों में अडानी, अंबानी जैसे धनाढ्य व्यक्ति भी अपने नाम का कपड़ा तैयार करवा लेंगे। भले ही इसकी शुरूआत भारत में पीएम मोदी ने की है, लेकिन जानकारों के अनुसार विश्व स्तर पर सबसे पहले इस तरह का सूट मिश्र के तानाशाह रहे राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने पहना था।  हुस्नी मुबारक जो सूट पहनते थे उस पर धारियों के बीच उनका नाम लिखा रहता था। यानी मुबारक के बाद नरेन्द्र मोदी ऐसे राजनेता नजर आए जिन्होंने अपने नाम का सूट धारण किया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि मोदी ने सूट के कपड़े को कहां तैयार करवाया।
बताया जा रहा है कि मोदी को सूट का कपड़ा उपहार में मिला है लेकिन उपहार देने वाले का नाम भी सामने नहीं आया है। अभी सिर्फ इतना ही पता चला है कि मोदी ने जोधपुरी सूट अहमदाबाद में अपने पुराने डिजाइनर से सिलवाया है। राष्ट्रपति ओबामा ने भी मोदी के फैशन और कपड़ों की कई बार प्रंशसा की है। ओबामा तीन दिन की भारत यात्रा में भले ही एक अथवा दो कोट पेंट में नजर आए लेकिन मोदी ने हर समारोह में नया परिधान पहना। मोदी ने ओबामा के सामने अपने स्टाइल को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह कहा जा सकता है कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति पर पीएम मोदी हावी रहे। यह मोदी का ही आत्मविश्वास रहा जो उन्होंने सिर्फ बराक कहकर ही अमेरिका के राष्ट्रपति को संबोधित किया। मोदी का यह कहना कि वे जब चाहे तब बराक से टेलीफोन पर बात कर सकते है। जब मर्जी हो तब गप-शप कर सकते है। मोदी ने यह बात कुछ इस अंदाज से कही कि वे दो देशों के प्रमुख नहीं बल्कि कॉलेज के दोस्त है। इसमें कोई दोराय नहीं कि मोदी ने दुनिया के समक्ष भारत का डंका बजाया है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment