Sunday 25 January 2015

मोदी-ओबामा दिखे दोस्ताना अंदाज में

मोदी-ओबामा दिखे दोस्ताना अंदाज में
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 25 जनवरी को नई दिल्ली में हैदराबाद हाऊस के बगीचे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दोस्ताना अंदाज में नजर आए। इसे मोदी की राजनीतिक कुशलता ही कहा जाएगा कि इस दोस्ताना अंदाज को लाइव दिखाया गया। देश-विदेश के सभी टीवी चैनलों ने दूरदर्शन से सिग्नल लेकर ओबामा मोदी के लाइव दृश्य को दिखाया। जिन लोगों ने चैनलों पर इन दृश्यों को देखा उन्होंने समझा होगा कि ओबामा और मोदी पुराने दोस्त है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के प्रधानमंत्री मोदी के कंधे पर कुछ इस तरह हाथ रखा कि अब आपको पाकिस्तान से घबराने की जरूरत नहीं है। चैनलों के माध्यम से यह तो पता नहीं चला कि दोनों में क्या संवाद हुआ लेकिन दोनों की बॉडी लेंग्वेज में जाहिर था कि दोनों ने मजाकिया संस्मरण भी सुनाया।
मोदी ने बताया कि वे चाय बेचते-बेचते किस प्रकार प्रधानमंत्री बन गए। बगीचे में टहलने के बाद दोनों नेता चाय की टेबल पर पहुंचे तो मोदी ने ही अपने हाथ से ओबामा के लिए चाय बनाई। मोदी ने पूरी दुनिया के सामने यह दिखाया कि बराक ओबामा उनके अच्छे दोस्तों में से है। मोदी ने ओबामा से भले ही अंग्रेजी में संवाद किया लेकिन मोदी की स्टाइल पूरी तरह चुनावी राजनेता की तरह रही। इस मुलाकात के बाद जब दोनों नेताओं का हैदराबाद हाऊस में पत्रकारों से सामना हुआ तो मोदी ने कहा कि चाय पर हमारी मुलाकात पर पर्दा ही रहने दो। यानि पत्रकारों के पूछने पर भी मोदी और ओबामा ने नहीं बताया कि बगीचे में टहलते और चाय पीते वक्त दोनों में क्या बात हुई है। सब जानते है कि यह वही अमेरिका और वही राष्ट्रपति बराक ओबामा है जिन्होंने मोदी को अमेरिका आने का वीजा तक नहीं दिया था। भले ही मोदी ओबामा अपनी मुलाकात के बारे में न बताए लेकिन मोदी ने ओबामा से यह पूछा होगा कि मुझे वीजा नहीं दिलवाने में भारत के कौन-कौनसे राजनेताओं का दबाव रहा। ओबामा ने भी मोदी को बता दिया होगा कि किन कारणों से मोदी को कांग्रेस के शासन में अमेरिका नहीं आने दिया गया। मोदी ने यह भी बताया होगा कि लोकसभा चुनाव में उनकी जीत का एक कारण अमेरिका से वीजा नहीं मिलना भी रहा, तब ओबामा ने तपाक से कहा होगा तो आप मेरी वजह से भारत के पीएम बने है। जब दो दोस्तों में संवाद होता है तो ऐसी ही हल्की फुल्की मजाक होती है। सब लोगों ने टीवी पर देखा होगा कि दोनों नेता ठहाके लगाकर हंस रहे थे। इसमें कोई दो राय नहीं कि दोनों नेताओं ने दुनिया के मायने जो दोस्ताना अंदाज दिखाया उसका असर भारत के पड़ौसी देशों के रिश्तों पर पड़ेगा। मोदी ने जहां चीन को इशारा किया है वहीं पाकिस्तान को भी यह बता दिया है कि जिस देश की आर्थिक मदद से पाकिस्तान सांस ले रहा है उस देश का राष्ट्रपति भारत का दोस्त है। इस मुलाकात में ओबामा को भी भारत और पाकिस्तान के बारे में समझने का अच्छा अवसर मिला है। इस मुलाकात के दूरगामी परिणाम होंगे। मोदी के लिए अपने देश में इस मुलाकात के कई मायने है जिनका पता आने वाले दिनों में चलेगा।
(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment