Saturday 2 April 2022

चौराहों को सजा कर अजमेर में उत्साह से मनाया गया नवसंवत्सर।विक्रम मेले में भीड़ उमड़ी तो चेटीचंड के जुलूस में युवाओं का उत्साह।

अंग्रेजी कैलेंडर के 2 अप्रैल को सनातन संस्कृति के हिन्दू कैलेंडर के पहले दिन अजमेर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। नव संवत्सर समारोह समिति और नगर निगम अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शहर भर के चौराहों को सजाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आम जनों का स्वागत किया गया। मिश्री खिलाकर मुंह मीठा कराया तो वहीं सनातन संस्कृति के अनुरूप माथे पर चंदन का टीका भी लगाया। दोपहर तक हजारों लोगों का सम्मान किया गया। विभिन्न चौराहों पर भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, मेयर ब्रजलता हाड़ा आदि को भी देखा गया। दिन की शुरुआत आनासागर चौपाटी पर बने बर्ड पार्क में सूर्य नमस्कार से हुई। इस अवसर पर सूर्य की पहली किरण का संगीत के साथ स्वागत किया गया। समिति के संरक्षक सुनील दत्त जैन और अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर रीजनल कॉलेज स्थित चौपाटी पर भव्य विक्रम मेले का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। शहरवासियों की उपस्थिति बता रही थी कि अब कोरोना काल से छुटकारा मिल गया है, तो लोग उत्साह के साथ अपने पर्व मना रहे हैं। मेले में बच्चों को आईसक्रीम, पॉपकॉर्न, गुडिय़ा के बाल, कॉफी आदि नि:शुल्क वितरित किए गए। इसके लिए बच्चों को नगर निगम के पार्षदों के माध्यम से कूपन भी दिए गए थे। इस मेले में विधायक श्रीमती अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, मेयर हाड़ा, रेंज आईजी रुपेंदर सिंह निगम के आयुक्त देवेंद्र कुमार, एडीए के आयुक्त अक्षय गोदारा, डिप्टी मेयर नीरज जैन भी उपस्थित रहे।
 
चेटीचंड का जुलूस:
सिंधी समुदाय के आराध्य देव झूलेलाल की जयंती पर दो अप्रैल को शहर भर में चेटीचंड के जुलूस का भी आयोजन किया गया। इस जुलूस की वजह से दोपहर बाद से शहर में यातायात जाम की स्थिति रही। जुलूस में सिंधी समुदाय के युवाओं ने जबरदस्त उत्साह देखा गया। देहली गेट स्थित झूलेलाल मंदिर से जब जुलूस की शुरुआत हुई तो जुलूस समिति के अध्यक्ष प्रभु लौंगानी सहित विधायक जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित रहे। सभी ने भगवान झूलेलाल के जयकारे के नारे लगाए। समिति के प्रचार प्रभारी विजय हंसराजानी ने बताया कि जुलूस में सिंधी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली पचास से भी अधिक झांकियां शामिल की गई है। समाज के धनाढ्य लोगों ने जुलूस मार्ग पर जगह जगह व्यंजनों की स्टॉल लगाई है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (02-04-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment