Sunday 10 April 2022

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अजमेर में जीसस की प्रतिमा लगाने का विरोध। सांस्कृतिक राजनयिक डॉ. मोक्षराज ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।पुष्कर रोड पर गत वर्ष बनी सीमेंट कांक्रीट की सड़क को सीवरेज के लिए तोड़ा गया। पैसे की बरबादी।

भारत के सांस्कृतिक राजनयिक डॉ. मोक्षराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर में जीसस की प्रतिमा को लगाने का विरोध किया है। डॉ. मोक्षराज ने पत्र में कहा कि भारत मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और योगेश्वर श्रीकृष्ण भगवान की भूमि है। यहां की संस्कृति विश्व में सबसे प्राचीन और समृद्ध है। 196 करोड़ वर्ष पहले से चली आ रही महान वैदिक सभ्यता व संस्कृति का केंद्र रहे भारत में यदि किसी ऐसे संप्रदाय को थोपा जाए जिसने भारत को 200 वर्षों तक गुलाम बनाए रखा। डॉ. मोक्ष राज ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में खर्च होने वाली राशि आम जनता की है। यह उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अजमेर के वैशाली नगर स्थित एमपीएस स्कूल के सामने आनासागर के भराव क्षेत्र में सेवन वंडर पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क में ही सात अजूबों के नाम पर जीसस की प्रतिमा स्थापित की गई है।
 
सड़क को तोड़ा गया:
अजमेर के पुष्कर रोड स्थित जोग राज धर्मशाला के सामने कोई आधा किलोमीटर लंबी सीमेंट कंक्रीट की सड़क गतवर्ष बनाई गई थी। इस सड़क को बनाने का उद्देश्य बरसात के दिनों में पानी भरने की समस्या से निजात दिलाना था। गत वर्ष बरसात में लोगों ने राहत भी महसूस की। सीमेंट कंक्रीट की सड़क के कारण इस पर लाखों रुपए खर्च भी हुआ, लेकिन अब इस सड़क को सीवरेज लाइन के कारण तोड़ दिया गया है। ऐसा नहीं सीवरेज का काम अभी शुरू हुआ है, अजमेर में पिछले 10 वर्षों से सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। सीवरेज के नाम पर बार बार सड़कों को खोदा जाता है। आज तक भी सीवरेज का काम पूरा नहीं हो सकता है। जबकि सीवरेज लाइन बिछाने के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च हो चुका है। आनासागर में आज भी नालों का गंदा पानी गिरता है। जिसकी वजह से आनासागर के आसपास बदबू का माहौल बना हुआ है। हालांकि नालों का गंदा पानी साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगा हुआ है, लेकिन इस प्लांट में मुश्किल से 30 प्रतिशत गंदा पानी ही शुद्ध हो रहा है। यानी 70 प्रतिशत गंदा पानी आज भी आनासागर में गिर रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आनासागर के किनारे चारों तरफ जो पाथवे बनाया गया है उस पर बदबू के कारण लोगों का घूमना मुश्किल हो रहा है। सीमेंट कंक्रीट की सड़क तोड़े जाने पर क्षेत्रीय विधायक वासुदेव देवनानी ने भी नाराजगी जताई है। देवनानी का कहना है कि सरकारी विभागों में आपसी तालमेल नहीं होने की वजह से जनता के पैसों की बर्बादी हो रही है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (10-04-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment