Friday, 14 February 2025

जन्मदिन पर बधाई देने वालों का आभार

मेरे 64वें जन्मदिन पर 13 फरवरी को बधाई देने वालों में 95 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक जीएस अग्रवाल भी शामिल रहे। अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा समय में जितनी उम्र उनकी है, उस उम्र तक मैं नियमित ब्लॉक लिखता रहंू। मैं कब तक ब्लॉग लिखता रहूंगा यह तो ईश्वर ही जानता है, लेकिन मेरे लिए यह संतोष की बात है कि 95 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक भी ब्लॉग के पाठक हैं। मैं पाठकों को बताना चाहता हूं कि जीएस अग्रवाल देश के ज्वलंत मुद्दे पर गहरी सोच रखते हैं। समय समय पर मेरा मार्गदर्शन भी करते हैं। 95 वर्ष की उम्र में जी एस अग्रवाल कितने जिंदा दिल इंसान है, इसकी जानकारी मोबाइल नंबर 7014416550 पर स्वयं जी एस अग्रवाल से ली जा सकती है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जीएस अग्रवाल जैसे पाठकों का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे। मेरे जन्मदिन पर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संपत सांखला, सोमरत्न आर्य, केकड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज आहूजा, पूर्व उपजिला प्रमुख टीकम चौधरी, सैनी युवा महासभा के अध्यक्ष हेमराज, पुष्कर नगर परिषद के अध्यक्ष रहे दीपू महर्षि, सामाजिक कार्यकर्ता पंडित दिनेश शर्मा, सलीम मोहम्मद, तेजपाल साहनी, राजेंद्र गांधी, अवनीश विल्सन, रामरतन बड़ानिया, लक्ष्मी नारायण सोनगरा, प्रमोद जैन, प्रताप यादव, सरदार करनैल सिंह आदि ने अपने फेसबुक पेज पर मेरा फोटो लगाकर पोस्ट डाली। इन सभी पोस्ट के माध्यम से हजारों शुभकामनाएं मुझे प्राप्त हुई। इसके साथ ही फोन पर भी राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही राशि एंटरटेनमेंट के कोसिनोक जैन ने भी विशेष तौर पर शुभकामनाएं प्रकट की। मेरे प्रति शुभकामनाएं प्रकट करने वालों का मैं हृदय से आभारी हंू। S.P.MITTAL BLOGGER (13-02-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment