Sunday, 2 February 2025
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा चालीस करोड़ तक पहुंचा। बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए पांच करोड़ श्रद्धालु आए। साधु संतों के अखाड़ों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा। सनातन संस्कृति के प्रति ऐसी श्रद्धा और सम्मान पहले कभी नहीं देखने को मिला।
प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम पर 144 वर्ष बाद हो रहे 45 दिन के महाकुंभ में मैंने भी 25 जनवरी को संगम घाट पर स्नान कर पुण्य की प्राप्ति की। मेरे जैसे चालीस करोड़ श्रद्धालुओं ने तीन फरवरी तक प्रयागराज में स्नान कर लिया है। तीन फरवरी को बसंत पंचमी का अमृत स्नान रहा इसलिए कोई पांच करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद रहे। मौनी अमावस्या पर 28 जनवरी की रात को हुई भगदड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर विशेष इंतजाम किए। इसी का परिणाम रहा कि तीन फरवरी को पांच करोड़ लोगों की उपस्थिति के बाद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सनातन धर्म की परंपरा के अनुरूप साधु संतों के अखाड़ों के जुलूस निकले और संगम तट पर अमृत स्नान किया। अखाड़ों के जुलूस पर सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा भी की गई। महाकुंभ मकर संक्रांति पर 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अमृत स्नान के साथ संपन्न होगा। अब जब महाकुंभ में अभी भी 23 दिन शेष है, तब श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा चालीस करोड़ तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि 26 फरवरी तक स्नान का आंकड़ा पचास करोड़ पार कर लेगा। सनातन संस्कृति के प्रति ऐसी श्रद्धा और शासन प्रशासन का सम्मान इससे पहले कभी नहीं देखा गया। हर सनातनी चाहता है कि वह भी प्रयागराज आकर महाकुंभ में डुबकी लगाए। यही वजह है कि 28 जनवरी के हादसे को भुलाकर देशभर के सनातनी प्रयागराज आ रहे है। 28 जनवरी के हादसे को देखते हुए जिन सनातनियों ने महाकुंीा में आने का विचार त्याग दिया था वो सनातनी भी बसंत पंचमी के अमृत स्नान की व्यवस्थाओं को देखने के बाद प्रयागराज आने को उत्सुक हो गए है। महाकुंभ में भले ही दस किलोमीटर पैदल चलना पड़े फिर भी सनातनी प्रयागराज आने को उत्सुक है। जिन श्रद्धालुओं के घुटनों में दर्द रहता है वो भी महाकुंभ में स्नान का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। चूंकि मैंने महाकुंभ को आंखों से देखा है, इसलिए कह सकता हूं कि थोड़ी परेशानी के बाद आध्यात्मिक की जो अनुभूति होगी, वह जीवन का सबसे सुखद एहसास होगा। इसलिए महाकुंभ में आने का विचार करने वाले सनातनियों को प्रयागराज आना ही चाहिए। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में बिजली पानी की निशुल्क उपलब्ध करवाई है। गंगा नदी के किनारे रेतीले भू भाग में जो मेला क्षेत्र बनाया गया है उसके संपूर्ण मार्गों पर लोहे की चादरे बिछाई गई है, ताकि मोटर वाहन मिट्टी में न फंसे और इसी प्रकार श्रद्धालुओं को भी परेशानी न हो। मेला क्षेत्र में हजारों श्रद्धालुओं को भी परेशानी नहो। क्षेत्र में हजारों ई रिक्शा चल रहे हैं जो बुजुर्ग श्रद्धालुओं को इधर से उधर ले जाते हैं। धर्मार्थ संस्थाओं द्वारा बड़े बड़े पांडालों में स्वादिष्ट भोजन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलाना पड़े। यही वजह है कि भीड़ को देखते हुए मोटर वाहनों की पार्किंग की जाती है। जिस स्थान पर मोटर वाहन रोके जाते हैं वहां से गंगा नदी के घाटों और त्रिवेणी घाट तक के लिए ई रिक्शा उपलब्ध है। कहा जा सकता है कि बुजुर्ग नागरिक और घुटनों में दर्द के रोगी भी महाकुंभ में थोड़ी परेशानी के साथ स्नान कर सकते हैं। तीन फरवरी के बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात भर की। मेला क्षेत्र में प्रशासन ने जो कैमरे लगाए उसके माध्यम से सीएम योगी ने रात तीन बजे से ही महाकुंभ को देखना शुरू कर दिया। मेला क्षेत्र में लगे अधिकारियों को भी पता था कि सीएम योगी खुद देख रहे हैं, इसलिए कही भी कोई लापरवाही नहीं बरती गई। विधर्मी प्रयागराज के महाकुंभ की तैयारियों को कितनी भी आलोचना करे, लेकिन यह सही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी के नेतृत्व में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। ऐसा इसलिए कि मोदी और योगी की सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था है। सनातन संस्कृति को मानने वालों के लिए भी यह गर्व और सम्मान की बात है कि देश की बागडोर उन नरेंद्र मोदी के हाथ में है जो दुनिया में सनातन धर्म के नियमों की पालना करते हैं7 दुनिया में सनातन संस्कृति की एक मात्र संस्कृति है, जिसमें सभी धर्मों की संस्कृतियों के सम्मान की शिक्षा दी गई है।
S.P.MITTAL BLOGGER (03-02-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment