Sunday, 2 February 2025
बाड़मेर सेडवा के एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई की दबंगई के विरोध में राजस्थान के सेवारत चिकित्सक तीन फरवरी को दो घंटे की हड़ताल पर रहेंगे। एसडीएम पर सीएचसी के डॉक्टर रामस्वरूप रावत को धमकाने का आरोप। वीडियो वायरल।
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में सेवारत डॉक्टर 3 फरवरी को प्रातः 9 से 11 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। यह कार्य बहिष्कार बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड के एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई की दबंगई के विरोध में किया जा रहा है। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि 1 फरवरी को जब सेड़वा सीएचसी में डॉक्टर रामस्वरूप रावत करीब 150 मरीजों की जांच कर रहे थे, तभी एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई आए और डॉक्टर रावत के साथ अभद्र व्यवहार किया। तू तड़ाक के अंदाज में एसडीएम ने डॉक्टर को कुर्सी से उठाया और एक मरीज को देखने की जिद की। जबकि डॉक्टर रावत का कहना था कि संबंधित महिला मरीज को वे पहले ही देख चुके हैं और प्राथमिक इलाज शुरू करा दिया है। लेकिन इसके बाद भी एसडीएम विश्नोई ने आदेश दिया कि डॉक्टर रावत संबंधित महिला मरीज के पलंग के पास ही खड़ा रहे। एसडीएम विश्नोई ने इस बात की भी परवाह नहीं की कि अस्पताल परिसर में 150 से भी ज्यादा मरीज लाइन में खड़े हैं। डॉक्टर रावत ने एसडीएम से कहा भी कि पहले मरीजों को देखने का भी उनका कर्तव्य है। लेकिन एसडीएम ने डॉक्टर रावत और मरीजों की एक नहीं सुनी। संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि एसडीएम विश्नोई का ऐसा व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है। सरकार को ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि 3 फरवरी को कार्य बहिष्कार के बाद भी सरकार ने विश्नोई के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवारत चिकित्सक अपनी सुरक्षा के लिए पहले ही मांग करते रहे हैं। लेकिन अब तो प्रशासनिक अधिकारी भी बदतमीजी कर रहे है। अधिकारियों की ऐसी बदतमीजी सेवारत चिकित्सक बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं इस प्रकरण में एसडीएम विश्नोई का कहना है कि वे आकस्मिक निरीक्षण के लिए सीएचसी गए थे। तब उन्हें कई चिकित्सा कर्मी अनुपस्थित इसी दौरान उन्होंने एक महिला मरीज को परेशान होते हुए देखा, मरीज के परिजनों का कहना था कि चिकित्सक देखभाल नहीं कर रहे हैं। इसलिए मैंने डॉक्टर रावत को मरीज की देखभाल करने के लिए कहा।
वीडियो वारयल:
1 फरवरी को सेड़वा सीएचसी में एसडीएम विश्नोई और डॉक्टर रावत के बीच जो विवाद हुआ उसका वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को मेरे फेसबुक पेज www.facebook.com/SPMittalblog पर देखा जा सकता है। यहां यह उल्लेखनीय है कि आरएएस बिश्नोई पांच वर्षों तक निलंबित रह चुके हैं। हाल ही में 26 जनवरी को बिश्नोई को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया गया है।
S.P.MITTAL BLOGGER (01-02-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment