Friday, 14 February 2025

अजमेर के फॉयसागर का नाम वरुण सागर रखने पर देश भर के सिंधी समुदाय में खुशी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुलामी के प्रतीक चिन्हों को हटाने का अभियान चलाया।

अजमेर की अरावली पहाडिय़ों के नीचे बने फॉयसागर का नाम अब वरुण सागर कर दिया गया है। अजमेर उत्तर क्षेत्र के विधायक और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि अंग्रेजों के शासन में इस झील का निर्माण अंग्रेज इंजीनियर फाई के द्वारा करवाया गया, इसलिए इसका नाम फॉयसागर हो गया। इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी हम गुलामी के प्रतीक चिह्नों को सह रहे हैं, लेकिन अब देशवासी जागरुक हो गए है और गुलामी के प्रतीक चिन्हों को हटाया जा रहा है। देवनानी ने कहा कि सिंधी समुदाय के अराध्य देव झूलेलाल को भी वरुण देवता माना जाता हे। यही वजह है कि फॉयसागर का नाम वरुण सागर होने पर देश भर के सिंधी समुदायों में भी खुशी है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व शहर के बीच स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल भी 113 वर्ष पुराना गुलामी का प्रतीक था। इसका नाम महर्षि दयानंद विश्रांति गृह किया गया। अजमेर महर्षि दयानंद की निर्माण स्थल रही है। महर्षि दयानंद की जयंती पर महर्षि दयानंद विश्रांति गृह नाम की पट्टिका लगाई जाएगी। देवनानी ने कहा कि दयानंद जी ने जो काम किया उससे वैदिक संस्कृति को बढ़ावा मिला। उन्होंने ओम के झंडे को हमेशा उपर उठाया। मेरी विधान सभा की डायरी में भी दयानंद सरस्वती का चित्र लगाया गया है। उन्होंने बताया इससे पूर्व भी शहर में होटल खादिम का नाम परिवर्तन एवं तेलंगाना हाउस को निरस्त कर इस दिशा में कार्य किया गया। इसके उपरांत भी यदि कोई गुलामी का प्रतीक मिला तो उसका भी नाम परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड का नामकरण भी अभी शेष है। इसके लिए राम सेतु नाम का प्रस्ताव दिया गया है। एलिवेटेड रोड़ का रोशनी एवं साजो सज्जा से युक्त कर शहर का मुख्य आकर्षण बनाया जाएगा । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में सड़क निर्माण वर्षा जल संचयन, सीवरेज सफाई और अन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है । वर्षा जल से सड़क की क्षति होने पर निर्माणकर्ता की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। वर्षा जल प्रबंधन एवं शहर में जलभराव से बचाव और जल संचयन को लेकर कार्ययोजना तैयार कर सीवरेज सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पूरे वर्ष नालों के सफाई की व्यवस्था की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने जनता से अपील की कि वे सरकार के इन प्रयासों में सहयोग दें और स्वच्छ, हरित, आधुनिक, सुंदर एवं श्रेष्ठ अजमेर बनाने में योगदान करें। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन केवल नाम का नहीं, बल्कि विचारधारा का भी है, जो आने वाली पीढिय़ों को आत्मसम्मान और स्वाभिमान से जीने की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर परोपकारिणी सभा ऋषि उद्यान के आचार्य सत्य निष्ठ ने मंत्रोच्चार कर अध्यक्ष का मालार्पण किया और कहा कि अजमेर अब वैदिक संस्कृति एवं सनातन की ओर अग्रसर है। गुलामी की लेश मात्र स्मृति भी शेष नहीं रही और यदि कहीं बाकी रही तो नामो निशान मिटा दिया जाएगा। रामस्वरूप आचार्य, महर्षि दयानंद निर्वाण न्यास कोषाध्यक्ष सुभाष नवाल, सोमरत्न आर्य, नवीन मिश्र, चिरंजीलाल, राकेश झवर, सत्येंद्र शास्त्री, पार्षद रमेश चेलानी, कुमार लालवानी, मनीष गवलानी सहित अन्य ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार महर्षि दयानंद स्मारक न्यास अजमेर, आर्य समाज आदर्श नगर, परोपकारिणी सभा अजमेर, महेश कल्याण समिति रामनगर, माहेश्वरी सेवा समिति कृष्णगंज, माहेश्वरी धड़ा चौधरियान, होलीदड़ा, गुर्जर समाज माकड़वाली, लघु उद्योग भारती अजमेर, औद्योगिक क्षेत्र गेगल, आनासागर सर्कुलर लिंक रोड विकास समिति सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का आभार व्यक्त किया। S.P.MITTAL BLOGGER (14-02-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment