Sunday 25 March 2018

भास्कर की पहल पर बेटी बचाने और पढ़ाने के लिए उमड़े अजमेरवासी।

S P Mittal spmittal104@gmail.com

Attachments15:55 (11 minutes ago)
to harshit
भास्कर की पहल पर बेटी बचाने और पढ़ाने के लिए उमड़े अजमेरवासी।
=====

आमतौर पर सरकारी आयोजनों में जब भागीदार का अभाव रहता है। लेकिन 25 मार्च को अजमेर में दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित मैराथन वाॅक में शहरवासियों की जबरदस्त भागीदारी रही। यह वाॅक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए की गई थी। हालांकि वाॅक की शुरुआत प्रातः 6ः30 बजे हुई, लेकिन समाज के सभी वर्गो के लोग प्रातः 5 बजे से ही पटेल मैदान पर आने लगे। साढे़ छह बजे तक तो मैदान पूरा भर गया। मैराथन वाॅक का शहर भर में जगह-जगह स्वागत किया गया। मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने बेटी बचाने और पढ़ाने की शपथ दिलवाई तो महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने वाॅक को झंडी दिखाई। कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा भी कुछ देर के लिए समारोह में शामिल हुए। भास्कर के अजमेर संस्करण के सम्पादक डाॅ. रामेश अग्रवाल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए शहरवासियों का आभार प्रकट किया। वाॅक में शामिल हुए हजारों लोगों को नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से टी शर्ट व कैप वितरित की गई। वहीं अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी की पहल पर मैराथन वाॅक के बाद सभी को छाछ का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment