Wednesday 28 March 2018

तो अब सीएम के जनसंवाद में योजनाओं को लाभार्थी भी दिखेंगे। 
श्रीगंगानगर में हुआ प्रयोग।
=====

28 मार्च को प्रदेश की सीएम वसुंधरा राजे ने श्रीगंगानगर में जनसंवाद का काम किया। राजे 27 मार्च से तीन दिवसीय गंगानगर के दौरे पर हैं। पिछले दिनों सीएम राजे ने जो जनसंवाद किया उसमें जाति के हिसाब से लोगों को आमंत्रित किया गया था। इसकी चैतरफ आलोचना भी हुई थी, लेकिन अब सीएम ने जाति के हिसाब से जनसंवाद करने के बजाए वर्ग वार जनसंवाद शुरू किया है। श्रीगंगानगर में सीएम ने जनसंवाद के दौरान ही सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वाले लोगों से भी मुलाकात की। इसमें मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी भी शामिल थे। श्रीगंगानगर में जिले में जिन लोगों ने भामाशाह कार्ड के जरिए हार्ट का आॅपरेशन प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क करवाया, उन्होंने सीएम राजे को धन्यवाद दिया। लाभार्थियों को देखकर सीएम राजे भी खुश हुई। असल में कांग्रेस की ओर से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को नहीं मिला है। इन आरोपों का जवाब देते हुए ही सीएम अब लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रही हैं। ताकि कांग्रेस को यह बताया जा सके कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है। 

No comments:

Post a Comment