Monday 26 March 2018

अब पुष्कर में 27 मार्च से होगा भाजपा के 100 विस्तारकों का प्रशिक्षण शिविर। संगठन महासचिव चन्द्रशेखर के प्रयास।
=====

राजस्थान भाजपा के संगठन महासचिव चन्द्रशेखर की पहल पर अब 27 मर्च से पुष्कर तीर्थ की वैष्णव धर्मशाला में भाजपा के 100 विस्तारकों का प्रशिक्षण शिविर लगेगा, यह शिविर 29 मार्च तक चलेगा। हालांकि राजस्थान में 200 विधानसभा क्षेत्र हैं, लेकिन पहले चरण में तैयार विस्तारकों को उन 100 विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा, जहां भाजपा की स्थिति कमजोर है। फिलहाल एक विधानसभा क्षेत्र में एक विस्तारक भेजने की योजना है, लेकिन आगे चल कर विस्तारकों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। भाजपा में उच्चपद्स्त सूत्रों के अनुसार संगठन महासचिव चन्द्रशेखर अपने उत्तर प्रदेश के सफल अनुभवों का प्रयोग राजस्थान में करना चाहते हैं। इसलिए नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए युवा विस्तारकों को तरजीह दी गई। असल में हाल के लोकसभा के उपचुनावों में भी विधानसभा वार विस्तारक नियुक्त किए गए थे, लेकिन अधिक उम्र, विधानसभा क्षेत्र में सम्पर्क का अभाव आदि कारणों से उपचुनाव में विस्तारकों का प्रयोग फेल हो गया। लेकिन अब चुनव की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले चन्द्रशेखर ने अपने स्तर पर 100 विस्तारकों का चयन किया है। अब चन्द्रशेखर ही ऐसे विस्तारकों को तीन दिन तक पुष्कर में प्रशिक्षण देंगे। जानकारों के अनुसार प्रशिक्षित विस्तारकों को अभी से ही संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भेज दिया जाएगा। ऐसे विस्तारक भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर पर कार्य करेंगें। प्रत्येक मतदाता का बायोडेटा तैयार किया जाएगा। शिविर में विस्तारकों को बूथ मैनेजमेंट की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ऐसे विस्तारक चुनाव में टिकट नहीं मांग सकेंगे।

No comments:

Post a Comment