Wednesday 14 March 2018

तो निजी मोबाइल कंपनियां नहीं करती अजमेर पुलिस को सहयोग।

तो निजी मोबाइल कंपनियां नहीं करती अजमेर पुलिस को सहयोग। 100 नम्बर डायल करने पर कंट्रोलरूम से नहीं होता सम्पर्क।
====


अजमेर रंेज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने 13 मार्च को जब अजमेर के एसपी दफ्तर का निरीक्षण किया तो पता चला कि एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, जिओ जैसी मोबाइल आॅपरेटर कंपनियां अजमेर पुलिस को सहयोग नहीं कर रही हैं। इन निजी कंपनियों के नेटवर्क से जब 100 नम्बर डायल किया जाता है तो पुलिस कंट्रोल  रूम से सम्पर्क नहीं हो पाता। जिला पुलिस के अधिकारियों ने कई बार निजी कंपनियों के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन आज तक भी 100 नम्बर वाली कनेक्टीविटी नहीं मिली है। 13 मार्च को आईजी अग्रवाल को भी हैरनी हुई। आईजी ने जिला पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी कंपनियों को 100 नम्बर की कनेक्टीविटी के लिए तत्काल प्रभाव से कहा जावे। आजकल अधिकांश लोगों के पास निजी कंपनियों के ही मोबाइल हैं। सब जानते हैं कि अजमेर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहर है। यहां अपराध भी बहुत होने लगे हैं। देश के कुख्यात अपराधी अजमेर से ही पकड़े गए हैं। ऐसे में पुलिस कंट्रोल रूम की लचर व्यवस्था कभी भी संकट खड़ा कर सकती है। हालांकि बीएसएनएल के लैंड लाइन और मोबाइल से 100 नम्बर डायल करने पर कंट्रोल रूम से सम्पर्क हो जाता है, लेकिन बीएसएनएल के उपभोक्ता बहुत कम है। ऐसे में पुलिस को निजी आॅपरेटर कंपनियों पर ही दबाव बनाना होगा।

No comments:

Post a Comment