Sunday 25 March 2018

नरेन्द्र मोदी के बाद राहुल गांधी ने भी पेश की ख्वाजा उर्स में चादर।

नरेन्द्र मोदी के बाद राहुल गांधी ने भी पेश की ख्वाजा उर्स में चादर। कांगे्रसियों का जमघट।
======

25 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अजमेर में चल रहे सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में पवित्र मजार पर चादर पेश की गई। सूफी परंपरा को निभाते हुए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भी 19 मार्च को चादर पेश की गई थी, 25 मर्च को प्रातः 7 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल के नेतृत्व में चादर को पेश किया। गांधी परिवार के खादिम सैयद अब्दुल गनी गुर्देजी उनके पु़त्र जकरिया गुर्देजी  और यासिर गुर्देजी ने कांग्रेस के नेताओं को जियारत करवाई तथा सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कामयाबी के लिए दुआ की। हालांकि छह दिवसीय उर्स के समापन के दिन कुल की रस्म के समय दरगाह में जबरदस्त भीड़ थी, लेकिन जैसे-तैसे राहुल की चादर को मजार श्राीफ पर पेश किया गया। इस अवसर पर राहुल गांधी ने अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा साहब की शिक्षाओं से ही भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने उर्स में आने वाले जायरीन को शुभ कामनाएं भी दी। खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव हाजी वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने भी कांग्रेस के नेताओं का इस्तकबाल किया। इस अवसर अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, पूर्व मंत्री अशकअली टांक, श्रीमती नसीम अख्तर, सेवा दल के प्रदेश संगठन राकेश पारीक, पूर्व विधायक नाथुराम सिनोदिया, डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती, ब्रह्मदेव कुमावत, कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, शहर अध्यक्ष विजय जैन, सांसद रघु शर्मा, शैलेन्द्र अग्रवाल आदि भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment