Wednesday 28 March 2018

बांगड़ सीमेंट में श्रमिकों को नहीं मिल रही सुविधाएं। सीएम को लिखा पत्र।
======

भारतीय मजदूर संघ से जुड़े श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के पाली जिले के रास गांव में लगे बांगड़ सीमेंट के कारखाने में श्रमिकों को श्रम कानून के तहत सुविधाएं नहीं मिल रही है। संघ की बांगड़ शाखा के अध्यक्ष अजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी ज्ञापन दिया गया था, तब बांगड़ प्रबंधन ने वार्ता कर मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक एक भी मांग पूरी नहीं हुई है। इससे श्रमिकों में रोष व्याप्त है। श्रमिकों से रात दिन काम करवाया जाता है, लेकिन श्रम कानून के तहत वेतन, भत्तों एवं अन्य सुविधाएं नहीं दी जाती। यदि बांगड़ प्रबंधन ने श्रमिकों की मांगों को पूरा नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। सिसोदिया ने सीएम वसुंधरा राजे से भी आग्रह किया है वे बांगड़ प्रबंधन पर दबाव डाल कर मांगों को पूरा करवाए ताकि रास में श्रमिकों में शांति बनी रहे।

No comments:

Post a Comment