Wednesday 28 March 2018

आखिर पाकिस्तान के पीएम ने चोरी-छिपे अमरीका की यात्रा क्यों की? 
एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर कपड़े भी उतारे।
=====

सवाल यह नहीं है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी की अमरीका के जाॅन केनेडी एयरपोर्ट पर कपड़े उतरवाकर जांच की गई। अहम सवाल यह है कि अब्बासी ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए अमरीका की चोरी छिपे यात्रा क्यों की? यदि कपड़े पहनते और ठीक करते हुए वाला वीडियो वायरल नहीं होता तो किसी को भी अब्बासी की अमरीका यात्रा का पता ही नहीं चलता। अब्बासी का सफाई में कहना है कि वे अपनी बहन से मिलने के लिए निजी यात्रा पर अमरीका गए थे। अब्बासी कोई छोटे-मोटे राजनायिक नहीं है। अब्बासी एक ऐसे मूल्क के पीएम हैं जिसमें परमाणु बम तक है। क्या ऐसे मूल्क के पीएम को कोई कार्य चोरी छिपे करना चाहिए? चोरी का कृत्य भी ऐसा जिसमें शरीर के कपड़े तक उतराने को तैयार हो गए। वीडियो को देखने से जाहिर होता है कि जांच के बाद अब्बासी अपनी टी शर्ट और पेंट को ठीक कर रहे हैं। यानि कमरे के अंदर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पेंट भी उतर वाई गई। बात अमरीका की जांच की नहीं है। अमरीका ने अब्बासी को नहीं बुलाया। अब्बासी तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ताकत को इस्लामाबाद में छोड़ कर एक आम पाकिस्तानी नागरिक की तरह अमरीका गए थे। यदि अब्बासी को अपनी बहन से मिलने जाना ही था तो एक राजनायिक के तौर पर जाते। जानकार का मानना है कि यदि अब्बासी की यात्रा की और गहनता से जांच पड़ताल की जाए तो कई गुल खिल सकते हैं। अब्बासी को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि अमरीका की गुप्तचर एजेंसी सीआईए की यात्रा पर पूरी नजर रही है। एयरपोर्ट का वीडियो भी सीआईए द्वारा लीक किया गया है। हो सकता है कि सीआईए के जाल में फंस कर अब्बासी ने अमरीका को चोरी छिपे यात्रा की हो। सीआईए के जाल में फंसे अब्बासी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रहने का कितना हक है यह पाकिस्तान की जानता को तय करना है। अभी यह मामला दूर तलक  जाएगा। फिलहाल अब्बासी को लेकर पाकिस्तान में भारी गुस्सा है। 

No comments:

Post a Comment