Wednesday 28 March 2018

मूल्क में अमचैन के लिए शिया समुदाय ने पेश की ख्वाजा की मजार पर चादर।
=====

28 मार्च को अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में शिया समुदाय के सैकड़ों लोगों ने पवित्र मजार पर चादर पेश की। शिया समुदाय के धर्मगुरु मौलाना काजिम अली जैदी ने बताया कि ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में छोटे-छोटे दलों के तौर पर शिया समुदाय के लोग चादर पेश करते रहे हैं, लेकिन इस बार यह निर्णय लिया गया कि अजमेर का सम्पूर्ण शिया समुदाय एक साथ चादर पेश करे। उन्होंने बताया कि चादर की रस्म के दौरान देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई। आज देश के जो हालात हैं उसमें साम्प्रदायिक सद्भाव का होना बेहद जरूरी है। जैदी ने कहा कि कट्टरवाद किसी भी धर्म को वह देश हित में नहीं है। इस अवसर पर शिया समुदाय के प्रतिनिधि मोहम्मद आमिर, मौलाना जिशान हैदर जैदी, सैयद आसिफ अली, मौलाना अब्बास आदि भी उपस्थित रहे। शिया समुदाय के लोगों को दरगाह के खादिम शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने जियारत करवाई।

No comments:

Post a Comment