Wednesday 28 March 2018

यूपीए की सरकार में जो भाजपा ने किया, वो ही अब कांग्रेस कर रही है। 
नरेन्द्र मोदी को दिया गुलाम नबी ने जवाब।
=====

28 मार्च को भी लोकसभा नहीं चली, लेकिन राज्यसभा में कुछ सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर नेताओं के भाषण जरूर हुए। भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज जो सदस्य अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं उन्हें इस बात का मलाल होगा कि अंतिम सत्र में वे अपनी बात नहीं रख पाए। मुझे खुशी होती की ऐसे सदस्य अपने विचार रखते। पीएम का इशारा राज्यसभा में लगातार चल रहे हंगामे की ओर था। कभी तीन तलाक तो कभी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर राज्यसभा का सुचारू संचालन नहीं हो रहा है। इसके लिए पीएम ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया। पीएम की इस बात का जवाब प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने ही अंदाज में दिया। आजाद ने कहा कि लोकतंत्र में सांसदों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जब यूपीए की सरकार थी, तब आज के सत्तारूढ़ सदस्य विपक्ष में थे। तब भी सांसदों ने जनहित के मुद्दे उठाए। तब हमें भी संसद नहीं चलने का अफसोस होता था, लेकिन लोकतंत्र की खातिर सब बर्दाश्त किया। आज भी विपक्षी दल अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस सदन में कब कौन किस लाॅबी में बैठ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। आज विपक्ष बैंकों में लूट आंध्र को स्पेशल दर्जा, कावेरी जल आदि पर अपनी बात कहना चाहता है।

No comments:

Post a Comment