Wednesday 3 October 2018

अजमेर में अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम पांच अक्टूबर से।

अजमेर में अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम पांच अक्टूबर से। एकता के प्रदर्शन के लिए एक हजार अग्रवालों की वाहन रैली भी।
==

अजमेर में महाराजा अग्रसेन जयंती के विभिन्न कार्यक्रम पांच अक्टूबर से शुरू होंगे। तीन अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन में अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के अशोक पंसारी, डाॅ विष्णु चा ौधरी, शिवशंकर फतेहपुरिया, शंकर बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, सतीश बंसल, गोपालचंद गोयल, उमेश गर्ग आदि ने बताया कि पांच अक्टूबर को प्रातः सात बजे साइकिल एवं वाहन रैली शहर भर से निकाली जाएगी। इस रैली में समाज के एक हजार लोग भाग लेंगे। इसके बाद 9 बजे सत्यनारायण पालड़ीवाला अग्रवाल स्कूल परिसर में ध्वजा रोहण करेंगे। 6 अक्टूबर को सायं छह बजे अग्रसेन मेले का आयोजन स्कूल परिसर में ही होगा। इसके मुख्य अतिथि विश्वनाथ सर्राफ होंगे। इसी दिन महिला खेलकूद प्रतियोगिता भी टीना गर्ग और पायल गर्ग के मुख्य आतिथ्य में होगी। सात अक्टूबर को मित्तल अस्पताल और जेएलएन अस्पताल के सहयोग से स्कूल परिसर में ही मेडिकल चेकअप और रक्तदान शिविर लगेगा। इस शिविर का उद्घाटन शांतिलाल गर्ग, नीरज गर्ग करेंगे। इसी दिन दोपहर ढाई बजे महिलाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी होगी। 8 अक्टूबर को रात आठ बजे कवि सम्मेलन होगा। इसमें भीलवाड़ा के योगेन्द्र शर्मा, फरीदाबाद के मंजीत सिंह, सवाईमाधोपुर के ताऊ शेखावटी, धार के जौनी बैरागी व कानपुर की कवियत्री योगिता चैहान भाग लेंगी। मुख्य अतिथि लोकेश अग्रवाल होंगे। 9 अक्टूबर को सायं सात बजे हास्य के कार्यक्रम होंगे। 10 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे पड़ाव स्थित ब्ल्यूकेसल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अग्रवाल स्कूल पर समाप्त होगी। 11 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। 12 अक्टूबर को सामूहिक स्नेहमिलन के साथ जयंती के कार्यक्रमों का समापन होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414003159 पर अशोक पंसारी, 9414004757 पर विष्णु च ौाधरी, 9829070050 पर शिवशंकर फतेहपुरिया तथा 9414280962 पर शैलेन्द्र अग्रवाल से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (03-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment