Sunday 7 October 2018

अजमेर कलेक्ट्रेट पर सात अक्टूबर रविवार को नहीं लहरा राष्ट्रीय ध्वज।

अजमेर कलेक्ट्रेट पर सात अक्टूबर रविवार को नहीं लहरा राष्ट्रीय ध्वज। 
=======


भारतीय ध्वज संहिता के नियमों के अनुसार सरकारी भवन खास कर जिला मुख्यालय के भवन पर रविवार अथवा अन्य अवकाश के दिनों में भी राष्ट्रीय ध्वज लहरना चाहिए। यानि सूर्य उदय के साथ तिरंगा लहरे और सूर्योस्त से पहले तिरंगे को उतारा जाए। लेकिन अजमेर के जिला मुख्यालय के भवन पर 7 अक्टूबर रविवार को तिरंगा नहीं लहरा। संबंधित कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को प्रतिदिन की तरह नहीं नहीं चढ़ायां ऐसे में भवन पर लगा पोल दिन भर सूना पड़ा रहा। जबकि जिला मुख्यालय के निकट ही राजस्थान राजस्व मंडल के भवन पर सात अक्टूबर रविवार को नियमानुसार राष्ट्रीय ध्वज लहरा देखा गया। प्रेस फोटोग्राफर महेश नटराज ने जागरुकता के साथ सात अक्टूबर को दोपहर तीन बजे जिला मुख्यालय और राजस्व मंडल के भवन का फोटो खींचा। जिला मुख्यालय तिरंगा विहीन नजर आ रहा है।
एस.पी.मित्तल) (07-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================

No comments:

Post a Comment