Tuesday 16 October 2018

गरबा के प्रति महिलाओं और बालिकाओं का ज्यादा रूझान।

गरबा के प्रति महिलाओं और बालिकाओं का ज्यादा रूझान। देश की पहली आदर्श नगर हाऊसिंग सोसायटी में भी उत्साह से हो रहा है नवरात्र महोत्सव।
======


अजमेर की आदर्श नगर हाऊसिंग सोसायटी देश की पहली हाऊसिंग सोसायटी है। अंग्रेजों के समय 1932 में इस सोसायटी का रजिस्ट्रेशन हुआ, इसलिए आज भी सोसायटी के कई नियम अंग्रेजों के जमाने के हैं। यही वजह है कि सोसायटी में 100 फिट चैड़ी सड़कें तथा बड़े चैराहे बने हुए हैं। इस सोसायटी में मकान होना अपने आप में गर्व की बात है। सोसायटी के मित्र मंडल की ओर से प्रति वर्ष नवरात्र महोत्सव में गरबा का आयोजन किया जाता है। 15 अक्टूबर को मुझे मां दुर्गा की आरती के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया। कोई दो घंटे चले गरबा में बालिकाओं और महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। चूंकि आयोजकों का कड़ा अनुशासन रहा, इसलिए बालक, बालिकाओं, महिलाओं, पुरुषों तथा पति-पत्नी के गरबा नृत्य अलग-अलग करवाए गए। बालिकाओं और महिलाओं का गरबा  उत्साह से भरा रहा। सबसे रौचक दौर पति-पत्नी का रहा। घर में भले ही कितनी भी नोंक-झोंक होती हो, लेकिन आदर्श नगर सोसायटी के जोड़ों ने गरबा नृत्य करते हुए भरपूर आनंद उठाया। सभी दौर के प्रतिभागियों को ईनाम भी दिए गए। 86 वर्ष पुरानी इस सोसायटी में मित्र मंडल के सदस्य सोसायटी की गरिमा और उसके अनुरूप नवरात्र मोहत्सव कर रहे हैं। इस आयोजन के लिए बाबूलाल अग्रवाल, ललित जैन, विनोद अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल, गिरीश बाशानी, पवनेश गौड, ईश्वर टहिल्यानी आदि बधाई के पात्र हैं।
एस.पी.मित्तल) (16-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============

No comments:

Post a Comment