Thursday 4 October 2018

अजमेर के अनिल कुमार ढिलवारी के पुत्र संभव जैन की मौत से समाज में शोक का माहौल।

अजमेर के अनिल कुमार ढिलवारी के पुत्र संभव जैन की मौत से समाज में शोक का माहौल। मौत कारण डेंगू।
======

4 अक्टूर को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में अजमेर के केसरगंज महावीर मोहल्ला निवासी अनिल कुमार ढिलवारी के पुत्र संभव जैन का निधन हो गया। परिवार से जुड़े प्रवीण जैन का आरोप है कि बालक संभव की मौत डेंगू बुखार की वजह से हुई है। इससे सम्पूर्ण जैन समाज में शोक का माहौल है। केसरगंज के नागरिकों का आरोप है कि क्षेत्र में सफाई का अभाव है। इसलिए डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही है। सफाई को लेकन नगर निगम में शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। यह तब हो रहा है, जब अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। वहीं नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम का कहना है कि फोगिंग मशीन से मच्छर मारने का कार्य लगातार किया जा रहा है। केसरगंज में भी यह कार्य समय-समय पर करवाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की अपीलः
अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. केके सोनी ने लोगों से अपील की है कि घरों में पानी का जमाव नहीं होने दें। डेंगू रोग के मच्छर घरों में जमा पानी में पनपते हैं, जिसमें कूलर, फूलों के पाॅट, टायर आदि शामिल हैं। डाॅ. सोनी ने कहा कि केसरगंज वाले मामले की जांच करवाई जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से जो कार्यवाही की जाती है उसे तुरंत किया जाएगा। लेकिन बदलते मौसम में लोगों को भी सतर्क रहना होगा।
एस.पी.मित्तल) (04-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment