Sunday, 25 April 2021

सीरम इंस्टीट्यूट ने 15 मई से पहले राजस्थान को वैक्सीन उपलब्ध करवाने में असमर्थता जताई। केन्द्र उपलब्ध करवाएगा तो 1 मई से 18 वर्ष वालों को वैक्सीन लगा दी जाएगी।कोरोना काल में भाजपा शासित गुजरात और मध्यप्रदेश के मुकाबले में राजस्थान के साथ भेदभाव हो रहा है-चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा।दिल्ली में अब राजस्थान की तरह तीन मई तक लॉकडाउन।

18 वर्ष की उम्र वाले युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है, लेकिन एक मई से राजस्थान के युवाओं को वैक्सीन लगेगी, इस पर संशय हो गया है। 25 अप्रैल को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद हमने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से बात की थी, लेकिन इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने बताया कि 15 मई से पहले राजस्थान को वैक्सीन सप्लाई नहीं की जा सकती है। सीरम के अधिकारियों का कहना था कि केन्द्र सरकार ने जितना ऑर्डर दिया है उसकी भरपाई 15 मई तक ही होगी। रघु ने कहा कि जब सीरम वाले 15 मई तक केन्द्र को वैक्सीन सप्लाई करेंगे तो हमें कैसे मिलेगी? जब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से ही माल नहीं मिलेगा, तो हम राजस्थान में 18 वर्ष वालों को कैसे वैक्सीन लगा सकते हैं? रघु ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने वैक्सीन उपलब्ध करवा दी तो हम एक मई से वैक्सीन लगा सकते हैं। वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी है। रघु ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में भाजपा शासित गुजरात और मध्यप्रदेश के मुकाबले में राजस्थान के साथ भेदभाव किया जा रहा है। हमारे यहां जितने एक्टिव केस हैं उसके अनुपात में न तो ऑक्सीजन के सिलेंडर दिए जा रहे हैं और न ही रेमडेसिवीर इंजेक्शन। हमें 350 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है लेकिन आधी मात्रा में भी ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही है। इसी प्रकार हमने एक लाख 71 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की बुकिंग करवाई थी, लेकिन कंपनियों ने मात्र 26 हजार इंजेक्शन ही दिए। रघु ने माना कि अब 24 अप्रैल को 67 हजार रेमडेसिवीर के इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं। हम प्रदेश में बैड की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन जब हमारे पास ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं होंगे तो इलाज कैसे करेंगे। रघु शर्मा ने मांग की कि प्रदेश के एक्टिव मरीजों की संख्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध करवाए।
दिल्ली में 3 मई तक लॉकडाउन:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की तरह दिल्ली प्रदेश में भी 3 मई तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है। केजरीवाल ने पूर्व में जो लॉकडाउन घोषित किया था, उसकी अवधि 26 अप्रैल को समाप्त हो रही थी। केजरीवाल ने फिलहाल लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया है, लेकिन दिल्ली के हालात राजस्थान से भी बदतर हैं। ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में ही दम तोड़ रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है। लेकिन अभी 333 टन ही मिल रहा है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (25-04-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511

1 comment:

  1. तो रघु शर्मा जी आप की सरकार सो रही है

    ReplyDelete