राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा के विधानसभा उपचुनाव में व्यक्तिगत कारणों की वजह से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भाजपा के पक्ष में प्रचार नहीं किया। राजे ने अपने व्यक्तिगत कारणों के बारे में पार्टी के बड़े नेताओं को अवगत करा दिया है। उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल को तीनों उपचुनाव के मतदान हो गए, लेकिन पूरे चुनाव में वसुंधरा राजे ने एक भी विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं किया। चुनाव प्रचार से दूर रहने पर वसुंधरा राजे को लेकर चर्चाएं हो रही थी। इन्हीं चर्चाओं का पूनिया ने 18 अप्रैल को जवाब दिया है। एक बड़े अखबार में छपी खबर के संबंध में पूनिया ने कहा कि हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के उम्मीदवारों से उपचुनाव में भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा। भाजपा हर चुनाव अपने संगठन के दम पर लड़ती है। चुनाव के परिणाम कुछ भी रहे, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। तीन उपचुनावों में भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से नहीं बल्कि अशोक गहलोत की सरकार की मशीनरी से था। मुख्यमंत्री ने तीनों स्थानों पर मंत्रियों की फौज उतार दी। इन मंत्रियों ने जयपुर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। मतदाताओं को न केवल प्रलोभन दिए बल्कि डराया भी गया। खुद मुख्यमंत्री ने सत्ता का दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूनिया ने कहा कि राजसमंद के चुनाव में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया के बयान को बेवजह मुद्दा बनाया गया। पूनिया स्वयं मेवाड़ से आते हैं, ऐसे में महाराणा प्रताप के बारे में प्रतिकूल टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? लेकिन फिर भी कटारिया ने दो बार सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। पूनिया ने कहा कि कोरोना प्रबंधन में गहलोत सरकार पूरी तरह विफल रही है। अब बार बार प्रधानमंत्री से गुहार लगाई जा रही है। केन्द्र सरकार ने तो पहले भी मदद की है और आगे भी करेगी। केन्द्र को दोष देने के बजाए गहलोत को अपनी सरकार के कूपं्रंधन को सुधारना चाहिए।
S.P.MITTAL BLOGGER (18-04-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment