Monday, 26 April 2021

जयपुर में 500 पलंग वाला कोविड अस्पताल मरीजों का इंतजार कर रहा है।दिल्ली और इंदौर में शुरू हो चुके हैं राधा स्वामी सत्संग व्यास के कोविड अस्पताल। जयपुर में बीलवा के सत्संग स्थल पर 5 हजार पलंग लगाने की व्यवस्था है।

देश के कोविड मरीजों को राहत देने के लिए राधा स्वामी सत्संग व्यास ने दिल्ली, इंदौर और जयपुर में अपने सत्संग स्थलों पर कोविड अस्पताल तैयार किए हैं। ऐसे अस्थायी अस्पताल राज्य सरकार के सहयोग से दिल्ली और इंदौर में शुरू हो चुके हैं। राजस्थान के जयपुर में भी बीलवा स्थित सत्संग स्थल पर 500 पलंग वाला कोविड अस्पताल बन कर तैयार है। इस अस्पताल में 5 हजार पलंग तक लगाए जा सकते हैं। यानी जब पांच सौ मरीज भर्ती हो जाएंगे तो 500 पलंग और लगा दिए जाएंगे। जिस वाटरप्रूफ शैड में 3 लाख सत्संगी एक साथ बैठ सकते हैं, वहां 5 हजार पलंग तक लगाए जा सकते हैं। राधा स्वामी सत्संग वालों ने राज्य सरकार के साथ जो वादा किया था उसके अनुसार पहले भाग में पांच सौ पलंग वाला अस्पताल तैयार कर दिया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को दोनों समय का भोजन भी सत्संग की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। संस्था से जुड़े प्रतिनिधि संदीप खुराना ने बताया कि हमारी तरफ से कोविड अस्पताल बन कर तैयार है। अब सरकार के चिकित्सकों को मरीजों को भर्ती करना है। भर्ती से पहले जरूरी चिकित्सा उपकरण और ऑक्सीजन आदि सरकार को उपलब्ध करवाने हैं। संस्था की ओर मरीजो की भर्ती जब चाहे, तब की जा सकती है। मरीजों की सुविधा के लिए राधा स्वामी संस्था ने मोबाइल नम्बर 7023557768 (हेल्प लाइन) तथा 7568652770 (कंट्रोल रूम) भी सार्वजनिक किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग अभी जरूरी चिकित्सा उपकरण और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में असमर्थ है, इसलिए 500 पलंग वाले तैयार अस्पताल का उपयोग नहीं हो रहा है। यह स्थिति तब है, जब राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। सभी अस्पतालों में पहले ही क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। संक्रमित व्यक्तियों के भर्ती नहीं होने से परिजनों को भारी परेशानी हो रही है। जिन संक्रमित मरीजों को एचआरसिटी रिपोर्ट में स्कोर 10 से ज्यादा है और ऑक्सीजन लेबल 90 से नीचे हैं उन्हें भी भर्ती नहीं किया जा रहा है। अजमेर में मोटर वाहनों के प्रमुख कारोबारी और समाजसेवी एसपी सहगल ने बताया कि 25 अप्रैल को 65 वर्षीय श्यामसुंदर गुप्ता को अजमेर के अस्पतालों में भर्ती के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से लेकर निजी अस्पतालों के मालिकों तक से गुहार लगाई, लेकिन गुप्ता को भर्ती नहीं करवाया जा सका। जबकि कोरोना संक्रमित गुप्ता का ऑक्सीजन लेवल 86 प्रतिशत था। एक ओर अस्पतालों में कोविड मरीजों की भर्ती नहीं हो रही है तो दूसरी ओर जयपुर में 5 हजार मरीजों की क्षमता वाला अस्पताल मरीजों का इंतजार कर रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि संवेदनशील माने जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द से जल्द राधा स्वामी वालों के अस्पताल का उपयोग करवाएंगे। 
S.P.MITTAL BLOGGER (26-04-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment