Friday 2 April 2021

अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक मजार और सात मंदिर हटाए जांएगे। लेकिन धार्मिक स्थल हटाने से पहले समझाइश होगी-सिटी मजिस्ट्रेट।अग्रसेन सर्किल को हटाने पर अग्रवाल समाज में रोष।


कोई दो हजार करोड़ रुपए की लागत से इन दिनों अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत अब जयपुर रोड और पुष्कर रोड पर बने 8 धार्मिक स्थल को हटाने का निर्णय लिया गया है। इनमें एक मजार और सात मंदिर शामिल हैं। स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों ने जिला प्रशासन को जो सूची सौंपी हैं उनके अनुसार जयपुर रोड पर रॉयल इनफील्ड शो रूम के सामने बनी मजार, जयपुर रोड पर ही टीटी कॉलेज के पास हनुमान मंदिर चबुतरा, सूचना केंद्र के निकट अग्रसेन महाराज की प्रतिमा और सर्किल, ऋषि घाटी बाइपास पर रामप्रसाद घाट के निकट चमत्केश्वर महादेव मंदिर, रीजनल कॉलेज के सामने हनुमान मंदिर, माकड़वाली रोड स्थित कशिश रेस्टोरेंट के पास बैजनाथ महादेव मंदिर तथा वैशाली नगर स्थित जीमॉल के पास देवनारायण मंदिर है। इंजीनियरों का मानना है कि इन धार्मिक स्थलों के हटने से जयुपर रोड और पुष्कर रोड चौडे़ होंगे तथा यातायात सुगम होगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अधिकांश धार्मिक स्थलों को लेकर कोई सरकारी अनुमति नहीं है,  इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि धार्मिक स्थलों को हटाने से पहले संबंधित पक्षों के समक्ष समझाइश की जाएगी। पक्षकारों को वैकल्पिक स्थान भी उपलब्ध करवाया जा सकता है। राठौड़ ने कहा कि पुष्कर रोड स्थित रीजनल कॉलेज के सामने बने दोनों मंदिरों के लोगों ने मंदिर हटाने पर सहमति जता दी है। सूचना केन्द्र के निकट अग्रसेन महाराज की प्रतिमा को भी सूचना केन्द्र की ओर स्थानांतरित किया जा सकता है। राठौड़ ने कहा क शहर के विकास में लोगों को सहयोग करना चाहिए। वहीं महाराज आग्रसेन की प्रतिमा को हटाने के प्रयासों का अग्रवाल समाज ने कड़ा विरोध किया है। समाज के प्रतिनिधि सीताराम गोयल, शंकर बंसल, गोपालचंद गोयल, गिरीराज अग्रवाल, मनीष गोयल, अनुपम गोयल, तेजेस्व गुप्ता आदि ने कहा कि जिला प्रशासन को मिशन अनुपम योजना के तहत सूचना केन्द्र चौराहे को अग्रवाल समाज से गोद लिया था। प्रशासन की अनुमति के बाद ही महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा लगाई गई थी। अब यदि प्रतिमा को हटाया जाता है तो अग्रवाल समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस लगेगी। गिरिराज अग्रवाल और मनीष गोयल ने बताया कि इस संबंध में अग्रवाल समाज की एक आपात बैठक बुलाई जा रही है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (04-04-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment