प्रदेश की प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. राधा माहेश्वरी कोरोना काल में जन सेवा का काम कर रही है। जन सेवा के इस कार्य में उनके पति सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक ललित महेश्वरी भी सहयोग कर रहे हैं। अब जब अधिकांश चिकित्सक फोन अटेंड नहीं करते हैं, तब माहेश्वरी प्रतिदिन दोपहर तीन से सायं 5 बजे तक अपने मोबाइल नम्बर 9799298500 पर सभी मरीजों को जवाब देती हैं या फिर वाट्सएप पर मर्ज के अनुसार होम्योपैथी की दवा लिखती हैं। अच्छा हो कि लोग वाट्सएप पर डॉ. राधा माहेश्वरी को अपना मर्ज बताएं। डॉ. माहेश्वरी का मानना है कि जब परेशान लोग ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए इधर उधर भटक रहे हैं तब होम्योपैथी की दवाइयों का उपयोग करना चाहिए। इससे न केवल कोरोना संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है, बल्कि संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ाया जा सकता है। यदि ऑक्सीजन लेवल 90 से कम हो रहा है तो एपसिपोडरमा की 10 बूंदे चौथाई कप पानी में घोल कर पीएं। यह हर दो घंटे में लेने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाएगा। इसी प्रकार कार्बोबेज-200 की 4 गोलियां सीधे जीभ पर रख लें। इसे होम्योपैथी में जीवन रक्षक माना जाता है। गले में संक्रमण होने पर ऑरम ड्राइफेलियम-30 की चार गोलियां दिन दो बार तथा फैरमफोस-6एक्स की दो गोली दिन में दो बार ली जा सकती है। शारीरिक संक्रमण होने पर एचीनेसिया आगस्टोफोलिया मदर टिंचर की पांच बूंदे चौथाई कप पानी में दिन में दो बार। डॉ. राधा माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आर्सेनिक एलबा-30 की 5-6 गोलियां खाली पेट दिन में एक बार ली जा सकती है। जो व्यक्ति प्रतिदिन घर से बाहर निकलते हैं उन्हें लगातार 3 दिन यह दवा लेनी चाहिए। इस कोर्स को 15 दिन में दोहराना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हिम्मत रखने की जरूरत है। हालांकि यह समय मुसीबत का है, लेकिन इसमें धैर्य की जरूरत है। होम्योपैथी की दवाएं अपेक्षाकृत सस्ती आती है। लोगों को सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकला जाए।
S.P.MITTAL BLOGGER (29-04-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment