राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के जिला कार्यालयों को कोरोना कंट्रोल रूम में तब्दील कर दिया है। अजमेर में भी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन केसरगंज स्थित कार्यालय में बैठकर लोगों के दुख दर्द सुन रहे हैं। लोगों की शिकायत लेकर ही 29 अप्रैल को जैन ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की। जैन ने कलेक्टर को बताया कि संक्रमित मरीजों के परिजन ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन आदि को लेकर बहुत परेशान है। संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में बेड होने के बाद भी मरीजों की भर्ती नहीं हो रही है। जैन की शिकायतों के जवाब में कलेक्टर राजपुरोहित ने माना कि जेएलएन अस्पताल में 250 बेड खाली पड़े हैं। चूंकि ऑक्सीजन का अभाव है, इसलिए मरीजों की भर्ती नहीं की जा रही है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलते ही खाली बेड पर भी मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि भर्ती मरीजों की हर संभव मदद की जा रही है। जैन ने माना कि अजमेर के सरकारी अस्पतालों के हालात बहुत बुरे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता हर संभव मदद कर रहे हैं। केसरगंज स्थित बाबू मोहल्ले में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आकर कोई भी व्यक्ति सहायता प्राप्त कर सकता है।
ब्यावर में वेंटिलेटर कबाड़ में:
पूर्व विधायक और देहात जिला भाजपा अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने आरोप लगाया कि ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में 21 वेंटीलेटर कबाड़ में पड़े हुए हैं। यह वेंटीलेटर क्षेत्रीय सांसद दीया कुमारी ने केन्द्र सरकार से उपलब्ध करवाए थे। आज जब कोरोना काल में वेंटीलेटर के अभाव में संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे हैं, तब वेंटिलेटर का उपयोग नहीं होना बहुत शर्मनाक बात है। भूतड़ा ने कहा कि इन वेंटीलेटरों को संचालित करने वाले चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। ब्यावर के सरकारी अस्पताल में आसपास के क्षेत्रों के लोग बडी संख्या में आते हैं। इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि सरकार की ओर से सिमित मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई हो रही है। 100 सिलेंडरों की आवश्यकता है, लेकिन 35 सिलेंडर ही उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। भूतड़ा ने कहा कि श्री सीमेंट के ब्यावर मसूदा प्लांट पर ऑक्सीजन तैयार किया जा रहा है। लेकिन इस ऑक्सीजन को ब्यावर के अस्पताल में देने के बजाए दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने मांग की कि जो ऑक्सीजन श्री सीमेंट पर तैयार हो रहा है, इसे ब्यावर में ही सप्लाई की जाए। भूतड़ा ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अजमेर जिले के हैं। लेकिन कोरोना काल में रघु शर्मा ने अजमेर की अनदेखी कर रखी है। आज जिले भर में कोरोना संक्रमित मरीज बेहद परेशान हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा तो भर्ती मरीजों के ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है। जिले की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
ब्यावर में वेंटिलेटर कबाड़ में:
पूर्व विधायक और देहात जिला भाजपा अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने आरोप लगाया कि ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में 21 वेंटीलेटर कबाड़ में पड़े हुए हैं। यह वेंटीलेटर क्षेत्रीय सांसद दीया कुमारी ने केन्द्र सरकार से उपलब्ध करवाए थे। आज जब कोरोना काल में वेंटीलेटर के अभाव में संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे हैं, तब वेंटिलेटर का उपयोग नहीं होना बहुत शर्मनाक बात है। भूतड़ा ने कहा कि इन वेंटीलेटरों को संचालित करने वाले चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। ब्यावर के सरकारी अस्पताल में आसपास के क्षेत्रों के लोग बडी संख्या में आते हैं। इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि सरकार की ओर से सिमित मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई हो रही है। 100 सिलेंडरों की आवश्यकता है, लेकिन 35 सिलेंडर ही उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। भूतड़ा ने कहा कि श्री सीमेंट के ब्यावर मसूदा प्लांट पर ऑक्सीजन तैयार किया जा रहा है। लेकिन इस ऑक्सीजन को ब्यावर के अस्पताल में देने के बजाए दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने मांग की कि जो ऑक्सीजन श्री सीमेंट पर तैयार हो रहा है, इसे ब्यावर में ही सप्लाई की जाए। भूतड़ा ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अजमेर जिले के हैं। लेकिन कोरोना काल में रघु शर्मा ने अजमेर की अनदेखी कर रखी है। आज जिले भर में कोरोना संक्रमित मरीज बेहद परेशान हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा तो भर्ती मरीजों के ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है। जिले की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
S.P.MITTAL BLOGGER (30-04-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment