Saturday, 17 April 2021

मेट्रो मैन ई श्रीधरन से कम नहीं है अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी।1990 में जब डेयरी अध्यक्ष का पद संभाला था, तब ढाई करोड़ रुपए का वार्षिक कारोबार था, आज 900 करोड़ रुपए का है।73 वर्ष की उम्र में लगातार छठी बार अध्यक्ष चुने जाने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले दर्ज कर सकते हैं चौधरी का नाम। लोकतांत्रिक व्यवस्था में लगातार 30 वर्षों तक एक संस्था के अध्यक्ष पद पर बने रहना आसान नहीं है।मोबाइल नम्बर 9414004111 पर बधाई तथा 9636201222 पर चौधरी को व्हाट्सएप संदेश दिया जा सकता है।

विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने केरल के विधानसभा चुनाव में 88 वर्षीय ई श्रीधरन को न केवल चुनाव लड़ाया है, बल्कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी बताया है। भाजपा ने यह दिखाने की कोशिश की है कि मेहनती और योग्य व्यक्ति के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है। सब जानते हैं कि ई श्रीधरन की पहचान देश में मेट्रो में की है। सबसे पहले दिल्ली में और फिर राजस्थान के जयपुर में मेट्रो लाइन तैयार करने में श्रीधरन की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्रीधरन जैसा ही कमाल रामचन्द्र चौधरी ने अजमेर दुग्ध डेयरी का लगातार छठी बार अध्यक्ष बन कर दिखाया है। 17 अप्रैल को संचालक मंडल के 12 निर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से चौधरी को अध्यक्ष चुना। श्रीधरन की नियुक्ति तो सरकारें करती रहीं है, लेकिन चौधरी तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पांच वर्ष में चुन कर अध्यक्ष बनते हैं। इस बार भी अजमेर जिले की 800 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव किया। यहां यह खासतौर से उल्लेखनीय है कि इन 800 सहकारी समितियों से जिले के 65 हजार पशुपालक परिवार जुड़े हुए हैं। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को चुनने में 65 हजार परिवारों की भूमिका होती है। सभी चुनाव राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग के नियमों के तहत होते हैं। राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में पहला अवसर होगा कि सहकारिता के क्षेत्र वाली किसी संस्था में एक ही व्यक्ति लगातार छठी बार अध्यक्ष चुना गया है। चौधरी की उम्र भले ही 73 वर्ष हो गई हो, लेकिन पशुपालकों का विकास करने का उनका जज्बा कम नहीं हुआ है। 73 वर्ष की उम्र में भी चौधरी रात दिन मेहनत करते हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले अब रामचंद्र चौधरी का नाम भी अपनी पुस्तक में दर्ज कर सकते हैं। वर्ष 1990 में चौधरी ने जब पहली बार अजमेर डेयरी के अध्यक्ष का पद संभाला था, तब डेयरी का सालाना कारोबार मात्र ढाई करोड़ रुपए का था, लेकिन आज इसी डेयरी का वार्षिक कारोबार 900 करोड़ रुपए का है। अगले पांच वर्ष में डेयरी का कारोबार एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का हो जाएगा। चौधरी की सबसे बड़ी उपलब्धि गत वर्ष डेयरी परिसर में ही 300 करोड़ रुपए की लागत वाले नए प्लांट को स्थापित करने की है। नए प्लांट के शुरू होने पर अजमेर डेयरी देश के चुनिंदा संस्थाओं में से एक हो गई है। यही वजह है कि अजमेर डेयरी में तैयार सफेद बटर अब योग गुरु बाबा रामदेव का पंतजलि संस्था भी खरीद रहा है। चौधरी ने अपनी राजनीति से ज्यादा डेयरी के विकास को महत्व दिया है। चौधरी ने कभी कांग्रेस में तो कभी भाजपा में जाने को लेकर कई बार भ्रांतियां होती हैं, लेकिन दोनों दलों के नेता चौधरी के डेयरी के समर्पण से प्रभावित हैं। आज अजमेर जिले में सहकारी डेयरी का जो ढांचा चौधरी ने तैयार किया है, वह देश के किसी भी जिले में नहीं होगा। मेट्रो मैन ई श्रीधरन से चौधरी की उम्र अभी 15 वर्ष कम है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अगले 15 वर्षों में अजमेर डेयरी विश्व रिकॉर्ड बनाएगी। अलबत्ता अगले पांच वर्ष तो डेयरी का कामकाज चौधरी के पास ही है। पशुपालकों के हित में निर्णय करने के कारण ही चौधरी की लोकप्रियता सर्व समाज में बनी हुई है। जिले के 65 हजार पशुपालकों के परिवारों को चौधरी अपना परिवार समझते हैं। पशुपालकों के सुख दुख में चौधरी हमेशा शामिल रहते हैं। पशुपालकों के हितों का ख्याल रखते हुए डेयरी के सभी दुग्ध संग्रहण केन्द्रों को कम्प्यूटराइज्ड किया गया है। अब दूध की गुणवत्ता की जांच और माप भी कम्प्यूटर पर होती है। चौधरी की इस उपलब्धि पर मोबाइल नम्बर 9414004111 पर बधाई तथा 9636201222 पर वाट्सएप संदेश दिया जा सकता है। लगातार छठी बार डेयरी अध्यक्ष बनने पर चौधरी ने जिले भर के पशुपालकों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के पदाधिकारियों तथा संचालक मंडल के सभी 12 सदस्यों का आभार प्रकट किया है। चौधरी ने कहा कि वे डेयरी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर चौधरी ने अगले दो वर्ष के लिए कुछ संकल्प भी लिए हैं। चौधरी के अनुसार अगले दो वर्ष 20 करोड़ रुपए की लागत से चीज प्लाट लगवाना है, 10 करोड़ की लागत से जर्मनी से आयातीत चीप्लेट मशीन लगवाना, 10 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट, चार करोड़ की लागत से नेचुरल गैस प्लांट, डेयरी के बूथों पर वेल्यूएडेड प्रोडेक्ट उपलब्ध करवाना, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन दिलवाना, समितियों को डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के अनुपात में साइकिल अलाउंस फिलिंग चार्ज दिलवाना, सचिवों का वेतनमान वर्तमान महंगाई के अनुपात में तय करवाना, एक वर्ष में गाय का दूध उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाना, पशुपालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाना आदि कार्य किए जाएंगे। इसी प्रकार भारत सरकार से एमसीडीसी के माध्यम से 7 करोड़ रुपए का बकाया अनुदान लेने का मांग किया जाना। प्रदेश के अन्य जिला संघों को अजमेर डेयरी उत्पाद उपलब्ध करवाए जाएंगे। इससे डेयरी को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी। जिलेभर में उपभोक्ताओं के लिए सरस आपके द्वार अभियान चलाया जाएगा।
निर्वाचित संचालक मंडल:
अजमेर डेयरी के 12 सदस्यों के संचालक मंडल में अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के साथ साथ छोगालाल चौधरी, दिनेश सिंह राठौड़, मोतीलाल गुर्जर, रामपाल गुर्जर, हरिराम जेठाना, रूपचंद दांतड़ा, लादूराम जाट, लादूराम शर्मा, भागचंद कटसुरा और राजेन्द्र कुमार चौधरी शामिल हैं। 
S.P.MITTAL BLOGGER (17-04-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment