राजस्थान में सख्त लॉकडाउन के बाद भी दुग्ध डेयरियों को सुबह और शाम को खोलने की छूट दी गई है। जहां किराना, फल सब्जी आदि की दुकानों को प्रात: 6 से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं दूध डेयरियों को प्रतिदिन सायं 5 से 7 बजे तक खुलने की छूट रहेगी। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। चौधरी ने कहा कि दोनों समय डेयरियों को छूट देकर सरकार ने पशुपालकों की भी मदद की है। सहकारिता के क्षेत्र में चलने वाली डेयरी में दूध का संकलन पशुपालकों से ही होता है। जब लॉकडाउन में दूध की बिक्री दोनों समय होगी, तब पशुपालक भी अपने पशुओं का दूध संग्रहण केन्द्रों पर दे सकेंगे। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय पशुपालकों के हित में है। उपभोक्ताओं को भी दोनों समय दूध उपलब्ध होगा। चौधरी ने कहा कि जीडीपी में पशुपालकों की अहम भूमिका है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पशुपालकों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाए, यदि प्रदेश के एक करोड़ पशुपालक स्वस्थ्य रहेंगे तो डेयरी उद्योग सुदृढ बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पशुपालक जानवरों के बीच में रहकर अपना जीवन व्यतीत करता है। कई बार जानवरों की वजह से भी पशुपालक संक्रमित हो जाता है। ऐसे में पशुपालक और उसके परिवार के सदस्यों की कोरोना वैक्सीन लगाना जरूरी है। चौधरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विशेष अभियान चलाकर पशुपालकों को वैक्सीन लगवाई जाए। चौधरी ने बताया कि 23 अप्रैल से प्रदेश भर के पशु आहार संयंत्रों में उत्पादन शुरू हो गया है, अगले दो-तीन दिन में पशुपालकों को रियायती दर वाला पशु आहार मिलना शुरू हो जाएगा। चौधरी ने बताया कि आरसीडीएफ के अधिकारियों द्वारा समय पर कच्चे माल के टेंडर नहीं करने के कारण प्रदेश के सातों संयंत्रों में गत 17 अप्रैल से उत्पादन बंद हो गया था, जिसकी वजह से पशुपालकों को परेशानी हो रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री के दखल के बाद कच्चे माल की खरीद हो सकी और अब सातों संयंत्रों में उत्पादन शुरू हो गया है।
S.P.MITTAL BLOGGER (24-04-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment