Friday 6 April 2018

तो अब कांग्रेस और विपक्ष से सड़कों पर निपटेगी भाजपा।

तो अब कांग्रेस और विपक्ष से सड़कों पर निपटेगी भाजपा। 12 अप्रैल को देशभर में अनशन।
====

6 अप्रैल को भी लोकसभा और राज्यसभा नहीं चल सकी, अब इसके साथ दोनों सदनों में बजट सत्र पूरा हो गया। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बजट सत्र में कोई काम नहीं होने दिया। 6 अपै्रल को संसदीय मंत्री अन्नत कुमार ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि विपक्ष ने किस तरह से दोनों सदनों को बाधित किया। विपक्ष की इस करतूत का जवाब भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर देंगे। 12 अप्रैल को देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता अनशन करेंगे जगह-जगह सभाएं कर यह बताया जाएगा कि दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने व्यवधान पैदा किया। जनता को संसद पर होने वाले खर्च की भी जानकारी दी जाएगी। यूपीए की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी के बयान का जवाब देते हुए अन्नत कुमार ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तो 27 मार्च को आया था, लेकिन इससे पहले तो कांग्रेस के सांसद ही हंगामा कर रहे थे। चूंकि दोनों सदनों में कोई काम नहीं हुआ इसलिए एनडीए के सांसद वेतन और भत्ते नहीं लेंगे। अब देखना है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसद हमारा अनुसरण करते हैं या नहीं। जब संसद में कोई काम ही नहीं हुआ तो फिर सांसदों को वेतन और भत्ते भी नहीं लेने चाहिए। मालूम हो कि 5 अप्रैल को ही सोनिया गांधी ने तीखे अंदाज में भाजपा पर सदन नहीं चलाने के आरोप लगाए थे। अब देखना है कि कांग्रेस भाजपा से सड़कों पर कैसे निपटती है।

No comments:

Post a Comment