अजमेर के जेएलएन अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रमुख रहे डॉ. एसके अरोड़ा के सान्निध्य में चल रहे वैशाली नगर एलआईसी कॉलोनी स्थित अरोरा एलर्जी अस्थमा केयर सेंटर को अब राज्य सरकार द्वारा आरजीएचएस की कैशलेस सुविधा के लिए अधिकृत किया गया है। यानी सरकारी कर्मचारी अब अपना इलाज नि:शुल्क करा सकेंगे। अस्पताल की निदेशक डॉ. दीप्ति अरोरा ने बताया कि अस्पताल में एलर्जी टेस्टिंग, कम्प्यूटराईज्ड स्पाइरोमेट्री, अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन द्वारा फेफड़ों की बायोप्सी, ब्रोन्कोस्कोपी (दूरबीन द्वारा फेफड़ों की जांच और निदान), थोरैकोस्कोपी (दूरबीन द्वारा पानी व मवाद निकलना एवं बायोप्सी), खर्राटों की जांच एवं निदान (स्लीप स्टडी), श्वसन रोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध, इंपल्स ऑसिलोमेट्री, एबीजी (ब्लड गैस एनालिसिस) आदि की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके साथ ही अस्थमा सीओपीडी, फेफड़ों का कैंसर, ध्रूमपान छुड़ाना, निमोनिया, लंबी खांसी, आईएलडी अन्य श्वास की बीमारियां, श्वास एवं नाक की एलर्जी की विशिष्ट सेवाएं भी उपलब्ध है। अस्पताल की सुविधाओं के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9413224622 तथा 9828289222 पर ली जा सकती है।
कैंसर से भी ज्यादा जानलेवा:
जेएलएन अस्पताल के अस्थमा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीयूष अरोरा ने बताया कि अस्थमा रोग कैंसर भी ज्यादा जानलेवा है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि भारत में कैंसर से ज्यादा अस्थमा रोग से लोगों की मृत्यु हो होती है। डॉ. अरोरा ने कहा कि इस जानलेवा बीमारी का सही समय पर इलाज होने से मरीज को स्वस्थ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में अस्थमा रोगियों को ज्यादा परेशानी होती है। छोटे छोटे कारणों से स्वस्थ मनुष्य अस्थमा का रोगी बनी जाता है।
S.P.MITTAL BLOGGER (26-11-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment