Tuesday 3 March 2015

क्या केन्द्रीय मंत्री जाट ने अजमेर की जिला प्रमुख का अपमान किया

क्या केन्द्रीय मंत्री जाट ने अजमेर की जिला प्रमुख का अपमान किया
अजमेर के भाजपा सांसद और केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री सांवरलाल जाट ने क्या अपने गृह जिले अजमेर की जिला प्रमुख वंदना नोगिया का अपमान किया है? यह सवाल इसलिए उठा कि 1 मार्च को जिला परिषद में जो सांसद सुविधा केन्द्र का शुभारंभ हुआ, उसमें जिला प्रमुख वंदना नोगिया को ही आमंत्रित नहीं किया गया। इस केन्द्र का फीता काट कर सांवरलाल जाट ने उद्घाटन किया और कहा कि अब जिलेभर के ग्रामीण इस केन्द्र पर सरकार के उन कार्यों की जानकारी ले सकते हैं, जो सांसद कोष से स्वीकृत हुए हैं। ग्रामीण अपने सुझाव भी केन्द्र पर दे सकते हैं। सांसद कोष के कार्य में जिला परिषद की महत्त्वपूर्ण भूमिका होता है, लेकिन केन्द्र के उद्घाटन में यदि जिला प्रमुख को ही आमंत्रित न किया जाए तो यह जिला प्रमुख का अपमान ही माना जाएगा। ऐसा नहीं की वंदना नोगिया कांग्रेस पार्टी की हैं और राजनीतिक दृष्टि से वंदना को आमंत्रित नहीं किया। वंदना सांवरलाल जाट वाली भाजपा की ही जिला प्रमुख हैं। यह बात अलग है कि वंदना नोगिया जाट की मर्जी के खिलाफ जिला प्रमुख बनी हैं। जिला प्रमुख का चुनाव एक माह पहले ही हुआ है और तब सांवरलाल जाट ने अनिता बैरवा को जिला प्रमुख बनवाने का प्रयास किया। जाट के समर्थन की वजह से ही बैरवा ने नामांकन भी भरा था, लेकिन पार्टी ने वंदना को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया। शायद इसी वजह से जाट अपनी ही पार्टी की जिला प्रमुख वंदना नोगिया से नाराज बताए जाते हैं। वंदना ने स्पष्ट कहा कि सांसद सुविधा केन्द्र के उद्घाटन समारोह में मुझे आमंत्रित ही नहीं किया गया। यदि मुझे बुलाया जाता तो मैं जरूर शामिल होती। आखिर यह केन्द्र जिला परिषद परिसर में ही शुरू हुआ है। मुझे नहीं पता कि किन कारणों से उद्घाटन समारोह में मुझे आमंत्रित नहीं किया गया। इसका मुझे बेहद अफसोस है। वंदना ने स्पष्ट कहा कि उनका केन्द्रीय मंत्री जाट से कोईविवाद नहीं है। वे तो जाट के आशीर्वाद से ही जिला प्रमुख बनी हैं। वहीं दूसरी ओर जाट के निजी सहायक नवीन शर्मा का कहना है कि सांसद सुविधा केन्द्र के उद्घाटन की जानकारी जिला परिषद में दे दी गई थी। शर्मा ने कहा कि उन्होंने स्वयं जिला प्रमुख के लैंडलाइन वाले फोन पर निजी सहायक को सूचना दी थी। अब यदि निजी सहायक ने जिला प्रमुख को जानकारी नहीं दी तो इसमें मंत्री जी का कोई दोष नहीं है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment