इधर आफत, उधर राहत
बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से जहां किसानों पर आफत आई हुई है, वहीं अजमेर में जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने राहत महसूस की है। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में जुटे संभागीय आयुक्त धर्मेन्द्र भटनागर ने फरमान जारी किया था कि अजमेर में राजस्थान दिवस का समारोह सात दिनों तक मनाया जाएगा। 24 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में जिला प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न विभागों की भूमिका होगी। इसके लिए बकायदा कार्यक्रम भी घोषित कर दिए गए थे। हालांकि इन कार्यक्रमों में विभाग के किसी भी अधिकारी की रुचि नहीं थी, क्योंकि विभागों के पास समारोह के लिए कोई धन राशि नहीं आई। बिना धनराशि के अधिकारियों को समारोह करने में मजा नहीं आ रहा था, लेकिन डीसी भटनागर के दबाव की वजह से अधिकारी बेमन से तैयारियां कर रहे थे, लेकिन अब ऐसे अधिकारियों ने राहत महसूस की है, क्योंकि राज्य सरकार ने राजस्थान दिवस को सात दिनों तक मनाने पर रोक लगा दी है। सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि जब प्रदेश के किसानों पर आफत आई हुई हो, तब जश्न नहीं मनाया जा सकता। मालूम हो कि जयपुर में राज्यस्तर पर भी सात दिनों तक समारोह की घोषणा की गई थी,लेकिन प्रदेश भर में अजमेर एक मात्र जिला था, जहां राजस्थान दिवस का समारोह सात दिनों तक मनाया जाना था।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511
Wednesday, 18 March 2015
इधर आफत, उधर राहत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment