Monday 15 May 2017

#2475
पायलट ने कांग्रेस को मजबूत दिखाने की कोशिश की। 
प्रभारी महासचिव पांडे का अजमेर, पुष्कर और सालासर में शानदार स्वागत।
================= 
15 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने अजमेर, पुष्कर और सालासर तीर्थ स्थलों में जियारत व पूजापाठ की गुरुदास कामत के स्थान पर महासचिव और प्रदेश का प्रभारी बनाने के बाद पांडे पहली बार राजस्थान के दोरे पर हैं। पांडे के इसदौरे में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने यह दिखाने की कोशिश की कि प्रदेश में उनके नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट और मजबूत है। यह बात अलग है कि 14 मई को जयपुर में हुई बैठक में पांडे ने दो टूटक शब्दों में कहा था कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। पांडे को यह बात इसलिए कहनी पड़ी, क्योंकि नेतृत्व को लेकर प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं में खींचतान हो रही थी। हाईकमान के पास ऐसी सूचनाएं थीं कि पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस कमजोर हो रही है और अशोक गहलोत, सी.पी.जोशी, मोहन प्रकाश जैसे नेता दूर हो गए हैं। लेकिन 15 मई को पायलट ने पांडे को यह दिखाने की कोशिश की कि पिछले ढाई वर्ष में उन्होंने मेहनत कर कांग्रेस को मजबूत किया है और सब जगह कांग्रेस के कार्यकर्ता सक्रिय हैं। पायलट की इस रणनीति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांडे के साथ अपने विश्वासपात्र रघुशर्मा, अशक अली टांक, संजय बाफना जैसे नेताओ को चिपकाए रखा है। यह नेता अपने वाहनों के काफिलों के साथ पांडे को लेकर जयपुर से रवाना हुए। शाम को एयरपोर्ट तक पायलट समर्थकों का काफिला पांडे के साथ रहा। पांडे ने भले ही राहुल गांधी के नेतृत्व की बात कही हो, लेकिन पायलट के समर्थकों ने जयपुर अजमेर, पुष्कर और सालासर में जो बड़े-बड़े बैनर लगाए उसमें पांडे के साथ सिर्फ सचिन पायलट का ही फोटो था, यानि समर्थक ने राजस्थान में नेता के तौर पर पायलट को ही मानते हैं। देखना है कि पायलट के समर्थकों के साथ अशोक गहलोत, सी.पी.जोशी जैसे नेताओं के समर्थकों को किस प्रकार समायोजित किया जाता है। फिलहाल संगठन के सभी महत्त्वपूर्ण पदों पर पायलट के समर्थक नियुक्त हैं। पायलट ने अपना जो डंडा चलाया उससे अनेक गहलोत समर्थक भी पायलट की शरण में चले गए हैं। 
एस.पी.मित्तल) (15-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment