Saturday 6 May 2017

#2540
प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति के बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन क्या मायने रखते हैं?
दोनों ने दिखाई सनातन संस्कृति में श्रद्धा।
=================
6 मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हिमालय की गोद में बने भगवान बद्रीनाथ के मंदिर में सनातन संस्कृति के अनुरूप पूजा पाठ किया और भगवान बद्रीनाथ से देश की खुशहाली की प्रार्थना की। 6 मई को ही बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले और राष्ट्रपति ने सबसे पहले मंदिर में प्रवेश कर भगवान के दर्शन किए। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि 3 मई को जब केदारनाथ धाम के कपाट खुले तो सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवेश किया और पूरी श्रद्धा के साथ गर्भ $गृह में पूजा अर्चना की। हिमालय की गोद में सनातन संस्कृति के चार प्रमुख धार्मिक स्थल हैं, इनमें से केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर सबसे पहले देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने प्रवेश किया है। देश की शासन व्यवस्था में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में यदि यह दोनों मंदिरों में जाकर देश की खुशहाली के लिए पूजा-पाठ करते हैं तो इसे देश में सनातन संस्कृति का मजबूत होना ही माना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो देश के प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर जाकर पूजा-पाठ करते रहे हैं, लेकिन अब राष्ट्रपति भी अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं। सब जानते हैं कि दो माह बाद ही जुलाई में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं। प्रणब मुखर्जी 5 वर्ष पहले तब राष्ट्रपति बने थे, जब देश में यूपीए की सरकार थी। कांग्रेस की सक्रिय राजनीति छोड़कर मुखर्जी राष्ट्रपति बने। अब यह बात मुखर्जी को भी पता है कि केन्द्र में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार है। इसलिए वे दोबारा से राष्ट्रपति नहीं बन सकते, लेकिन प्रणब मुखर्जी स्वयं पर एक खास विचारधारा का होने का तमगा भी नहीं लगवाना चाहते। कोई माने या नहीं लेकिन प्रधानमंत्री के बाद हिमालय की गोद में जाकर बद्रीनाथ धाम में राष्ट्रपति के द्वारा पूजा पाठ करना मायने रखता है। इस पूजा पाठ के परिणाम तब सामने आएंगे, जब प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन से विदाई लेंगे। कई मौकों पर प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों की प्रशंसा कर चुके हैं, नोटबंदी को भी राष्ट्रपति ने देश हित में बताया है।
एस.पी.मित्तल) (06-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment