Thursday 18 May 2017

#2587
तो क्या अब पाकिस्तान हमारे कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं देगा? इंटरनेशनल कोर्ट ने रोक लगाई।
=================
18 मई को इंटरनेशनल कोर्ट के जस्टिस रोनी अब्राहम ने अपने अंतिम फैसले में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। सवाल उठता है कि क्या इंटरनेशनल कोर्ट के आदेश को पाक सरकार मानेगी? हम सब ने देखा है कि जाधव की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान की सरकार ने जाधव से हमारे किसी भी राजनयिक को मिलने नहीं दिया। भारत सरकार ने कोई 16 बार आग्रह किया। लेकिन एक बार भी जाधव से मुलाकात नहीं करवाई और सैनिक अदालत की सुनवाई के दौरान भी जाधव को कोई वकील भी उपलब्ध नहीं करवाया। एकतरफा फैसला देते हुए जाधव को फांसी की सजा सुना दी। हालांकि अब पाकिस्तान पर अन्तर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ेगा। इंटरनेशनल कोर्ट ने अपने अंतिम फैसले में यह माना कि भारत को अपील करने का अधिकार है। पाकिस्तान को भी साफ कहा गया है कि कोर्ट के अंतिम फैसले तक जाधव को फांसी नहीं दी जाए। जिस तरह से कोर्ट का फैसला आया है, उससे अब पाकिस्तान में जाधव की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की बनती है। हमने पहले भी देखा है कि सबरजीत सिंह को पाकिस्तान की जेल में पीट-पीट कर मार डाला गया। उस समय भी सरकार की ओर से रिहाई के प्रयास चल रहे थे। सब जानते हैं कि पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार पर कट्टरपंथियों और सैन्य अफसरों का दबदबा है। अभी तक यह पता नहीं चला कि कुलभूषण जाधव जिन्दा है भी या नहीं। 
एस.पी.मित्तल) (18-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment