Thursday 18 May 2017

#2588
आखिर फिल्म हाफ गर्ल फ्रेंड देश की युवा पीढ़ी को क्या शिक्षा देगी? क्या बचा नहीं जा सकता ऐसी संस्कृति से।
===================
अभी हाल ही में फिल्म बाहुबली-2 रिलीज हुई। इस फिल्म का यह डायलॉग चर्चित हुआ कि औरत पर हाथ डालने वाले की अंगुलियां नहीं, हाथ काट देने चाहिए। यानि इस फिल्म ने बुराई को मिटाने का संदेश दिया। लेकिन वहीं 19 मई को चेतन भगत के अंग्रेजी के उपन्यास पर बनी जो फिल्म रिलीज हो रही है उसका नाम हाफ गर्ल फें्रड। फिल्म के शीर्षक से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म युवा पीढ़ी को क्या संदेश देगी। पहले एक फिल्म आई थी जिसका नाम था घरवाली और बाहरवाली और अब तो गर्ल फ्रेंड भी हाफ हो रही है। हमारे देश में पहले से ही हालात लिव रिलेशनशिप तक पहुंच रहे हैं। वैसे तो हमारी सनातन संस्कृति में गर्ल फ्रेंड का कोई स्थान ही नहीं है। अब यदि हाफ गर्ल फ्रेंड की सोच पनपने जा रही है तो फिर युवा पीढ़ी के भटकने का अंदाजा लगाया जा सकता है। चेतन भगत ने अंग्रेजी का जो उपन्यास लिखा है, उसमें तो यह बताया गया है कि माधव नाम के एक ग्रामीण युवक के अश्लील अल्टीमेटम के बाद आधुनिक विचार वाली लड़की रिया उसके साथ इस शर्त के साथ संबंध बनाने देती है कि वह इस बात के लिए फिर कभी नहीं कहेगा। हालांकि इस उपन्यास को आगे भी घसीटा गया है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या इस हाफ गर्ल फ्रेंड जैसी संस्कृति से बच नहीं सकते? क्या हम युवा पीढ़ी को हमारी सनातन संस्कृति की शिक्षा नहीं दे सकते?  आज हम सब देख रहे है कि समाज में कितनी बुराईयां आ गई है। हम लड़कियों की आजादी की बात तो करते हैं, लेकिन हर माता-पिता अपनी बाहर पढऩे वाली बेटी के लिए चिंतित रहता है। क्या हम ऐसा समाज नहीं बना सकते, जिसमें माता-पिता अपनी बेटी को लेकर निश्ंिचत हो। मुझे नहीं पता कि 19 मई को रिलीज होने वाली हाफ गर्ल फ्रेंड फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होगा? वैसे अच्छा हो कि इस फिल्म को देखने के लिए युवा पीढ़ी सिनेमा हॉल में न जाए। आमतौर पर यह माना जाता है कि फिल्मों के माध्यम से प्रभावी संदेश दिया जा सकता है, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्में गलत संदेश भी दे रही हैं। मुझे पता है कि तथाकथित प्रगतिशील सोच वाले इस फिल्म के पक्ष में भी खड़े हो जाएंगे। ऐसे लोग तर्क नहीं बल्कि कुतर्क ही करेंगे। ऐसे कुतर्को की वजह से ही समाज में अनेक बुराईयां आई है।
एस.पी.मित्तल) (18-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment