Wednesday 24 May 2017

#2609
अजमेर के बिजयनगर में क्यों नहीं हो रहे अवैध समारोह स्थल सीज?
============
भरतपुर दुखान्तिका के बाद प्रदेश भर में स्थानीय निकायों द्वारा बड़ी संख्या में अवैध समारोह स्थलों को सीज किया गया है। लेकिन अजमेर जिले के बिजयनगर में 22 में से मात्र 2 समारोह स्थल सीज किए गए हैं। इसलिए यह सवाल उठ रहा है कि नगरपालिका प्रशासन अवैध समारोह स्थलों को सीज क्यों नहीं कर रहा है? बिजयनगर को अजमेर जिले में सबसे समृद्ध माना जाता है। यहां जमीनों के भाव मुंबई के बराबर बताए जा रहे हैं। ऐसे में प्रभावशाली लोगों ने समारोह स्थल बना रखे हैं। ऐसे समारोह स्थल मालिकों ने पालिका से कोई अनुमति नहीं ली है और न ही निर्धारित शुल्क जमा करवाते हैं। अधिकांश समारोह स्थल कृषि भूमि पर बने हुए हैं और निर्माण भी अवैध है। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि जो समारोह स्थल मापदण्डों के अनुरूप नहीं है, उन्हें सीज कर दिया जाए। लेकिन इसके बावजूद भी पालिका प्रशासन ने अवैध समारोह स्थलों के मालिकों से आवेदन ग्रहण कर लिए हैं। अब इन आवेदनों की आड़ में सीज की कार्यवाही को रोका जा रहा है। पालिका प्रशासन को भी पता है कि वर्तमान परिस्थितियों में न तो कृषि भूमि का रूपान्तरण हो सकता है और न ही जुर्माना कर कोई अवैध निर्माण नियमित किया जा सकता है। कुछ प्रभावशाली लोगों ने बिजयनगर की शहरी सीमा से लगे ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों में समारोह स्थल अवैध रूप से बना रखे हैं। गंभीर बात तो यह है कि ऐसे स्थलों पर होटल भी धड़ल्ले से चलाई जा रही है। 
एस.पी.मित्तल) (24-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment