Wednesday 10 May 2017

#2554
इधर कश्मीर में ले.उमेर फैय्याज की हत्या, उधर कोलकाता में शाही इमाम का अजीब बयान।
===============
10 मई को कश्मीर घाटी के शोपिया में सेना के लेफ्टिनेंट उमेर फैय्याज का शव मिला तो उधर पश्चिम बंगाल की कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नुरुर रहमान बरकती ने घोषणा की है कि वे केन्द्र सरकार का कोई आदेश और कानून नहीं मानेंगे। बरकती का यह भी कहना रहा कि जो मुसलमान आरएसएस में जाता है उसकी पिटाई की जाएगी। अब अवार्ड लौटाने वाली गैंग और घाटी में आतंकवादियों के हिमायतियों को इन दोनों घटनाओं का जवाब देना चाहिए। ले.उमेर भारतीय थल सेना की राजपूताना रेजीमेंट में डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे। उमेर घाटी के कुलगांव के ही निवासी हैं और देश सेवा का जज्बा लेकर पांच माह पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। उमेर 9 मई को अपने रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए शोपिया गए थे कि तभी आतंकवादियों ने अपहरण कर हत्या कर दी। समझ में नहीं आता कि आखिर आतंकवादियों ने उमेर की हत्या क्यों की? क्या कश्मीर का कोई युवक देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती नहीं हो सकता? जो लोग अलगाववादियों के हिमायती हैं, उन्हें उमेर की हत्या का जवाब देना चाहिए। उमेर की जिस समय हत्या की गई, उस समय वह ड्यूटी पर नहीं था। यदि उमेर भारतीय सेना की वर्दी में सशस्त्र होते तो फिर आतंकियों की खैर नहीं थी।
दूसरी घटना शाही इमाम बरकती के बेतुके बोल की है:
केन्द्र सरकार का कोई आदेश और कानून नहीं मानने की बात कह कर क्या बरकती ने देश विरोधी कृत्य नहीं किया है? बरकती ने कहा कि कार पर लालबत्ती लगाने की इजाजत पूर्व ब्रिटिश सरकार ने दी है, इसलिए वे केन्द्र सरकार के आदेश से लालबत्ती नहीं हटाएंगे। शाही इमाम यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि जो मुसलमान आरएसएस में जाता है उसे पिटा जाएगा। बरकती के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ममता बैनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल के हालत कैसे है? शाही इमाम को भी पता है कि ममता के शासन में उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकती।
(एस.पी.मित्तल) (10-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

No comments:

Post a Comment