Thursday 18 May 2017

#2586
राजस्थान की सीएम राजे ने सांसद पुत्र के साथ उज्जैन के महाकाल और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
===================== 
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने 18 मई को अपने सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के साथ उज्जैन के महाकाल और काल भैरव मंदिर में पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। उज्जैन को राजा विक्रमादित्य की नगरी कहा जाता है। इतिहास के अनुसार राजा पर जब भी कोई संकट आता था या फिर उन्हें युद्ध के लिए जाना होता था तो वे महाकाल की पूजा करते थे। यूं तो वसुंधरा राजे मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ करती रहती हैं। विगत दिनों ही त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में भी पूजा-पाठ की। लेकिन 18 मई को उज्जैन में पूजा-पाठ का खास महत्व माना जा रहा है। इसका महत्व इसलिए भी है कि उज्जैन के मंदिरों में पूजा-पाठ करने के बाद राजे सीधे धौलपुर के राजभवन में पहुंचीं। राजे ग्वालियर के सिंधिया परिवार की बेटी है तो राजस्थान के धौलपुर राजघराने की बहू। उज्जैन और धौलपुर की यात्रा का इसलिए भी महत्व है कि उनके इकलौते पुत्र दुष्यंत सिंह भी साथ थे। धौलपुर राजघराने के दुष्यंत ही उत्तराधिकारी हैं। इसे एक संयोग ही कहा जाएगा कि वसुंधरा राजे जहां धौलपुर घराने की राजमाता की भूमिका में हैं, वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री भी। उज्जैन की धार्मिक यात्रा का उद्देश्य राजे ने प्रदेश की खुशहाली ही बताया है। लेकिन इसके साथ ही उनके परिवार में सुख-शांति का उद्देश्य भी जुड़ा हुआ है। राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह राजस्थान के झालावाड़ से भाजपा के सांसद हैं। जहां तक राजनीति में सफलता का सवाल है तो इस समय राजे की सफलता शिखर पर है। पहले विधानसभा के चुनाव में में 200 में से 162 सीटे जीतीं और फिर लोकसभा के चुनाव में सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत दर्ज करवाई। भाजपा हाईकमान ने साफ कह दिया है कि नवम्बर 2018 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में भी राजे का ही नेतृत्व होगा। इस बार राजे ने 180 सीटों का लक्ष्य घोषित कर दिया है। 
(एस.पी.मित्तल) (18-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment