Tuesday 16 May 2017

#2579
किशनगढ़ के डीएसपी मोटाराम के कथित ओडियो टेप की जांच एएसपी विश्नोई करेंगे। एसपी दे दिए आदेश।
==============
अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के डीएसपी मोटाराम के कथित ओडियो टेप की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई करेंगे। 16 मई को जी टीवी के राजस्थान चैनल पर ओडियो टेप की खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी ने जांच के आदेश के साथ-साथ डीएसपी के सरकारी वाहन के ड्राइवर परसाराम को भी एपीओ कर दिया है। चार टुकड़ों के इस ओडियो टेप में किशनगढ़ के एक कथित सटोरिया ललित और ड्राइवर परसाराम व डीएसपी मोटाराम के बीच संवाद बताए जा रहे हैं। ललित से बार-बार यह कहा जा रहा है कि वह डीएसपी साहब से आकर मिले। एक टेप में जब ललित ने तत्काल आ जाने की बात कही तो ड्राइवर परसाराम का कहना था कि अभी टाइगर साहब (एसपी राजेन्द्र सिंह चौधरी) बांदरसिंदरी थाने का निरीक्षण कर रहे हंै, इसलिए बाद में आना। ललित ने कहा कि डीएसपी साहब क्यों मिलना चाहते है? यह बता दिया जाए तो वह व्यवस्था कर के आएगा। इस पर परसाराम का कहना रहा कि ऐसी बात मोबाइल फोन पर नहीं होती, तू मिलने आएगा जब बता देंगे। इस पर ललित का कहना था कि उसने कामधंधा बंद कर रखा है। एक टेप डीएसपी के संवाद का भी बताया जा रहा है। इसमें डीएसपी का ललित को  कहना है कि तू क्या ज्यादा हवा में उड़ रहा है,जमीन पर आ जा। इस पर ललित का कहना रहा कि मैं अभी थाने पर आ जाता हूं, लेकिन ललित को घर आने को कहा गया। किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथुराम सिनोदिया ने ओडियो टेप की जांच कर दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। सिनोदिया ने मोटाराम की किशनगढ़ डीएसपी के पद पर नियुक्ति पर भी आश्चर्य जताया है। सिनोदिया का कहना है कि पूर्व में जब उनके पुत्र की हत्या हुई थी तब मोटाराम ही किशनगढ़ थाने के इंस्पेक्टर थे। ओडियो टेप को पुलिस अधीक्षक चौधरी ने गंभीरता के साथ लिया है। चौधरी ने तीन दिन पहले 13 मई को ही पुलिस अधीक्षक  का पद संभाला है। पद संभालते ही चौधरी अजमेर पुलिस को सुधारने में लगे हुए हंै। 
नोट :- ऑडियो टेप मेरे फेसबुक पेज पर सुना जा सकता है।  
(एस.पी.मित्तल) (16-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment